उज्जैन। बडऩगर के समीप कल शाम बाईक सवार दो युवकों को चार बदमाशों ने रोका और आँख में मिर्ची झोंक कर मारपीट की तथा नगदी और मोबाईल सहित कागजात लूटकर भाग निकले। लुटाए युवकों की सूचना पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया और बदमाशों की तलाश कर रही है। बडऩगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि ग्राम भैंसलाकला निवासी सुनील पिता रणजीत अपने दोस्त घनश्या के साथ ग्राम डोलाना गया था। दोनों कल शाम बाईक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम पीर झलार के सेंट मार्टिन स्कूल के आगे पहँुचे। इसी दौरान दो बाईकों पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोका तथा आंख में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद चारों ने सुनील और उसके दोस्त को बुरी तरह से पीटा। बदमाशों ने उनके पास रखे मोबाईल, नगद रुपए और कागजात छीन लिए और फरार हो गए। लुटाए दोनों युवक थाने पहुँचे और अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर मौके पर जाकर जाँच शुरू कर दी। घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज देखकर वारदात करने वाले आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved