• img-fluid

    मीडियाकर्मी के घर में घुसकर वाहनों को फूंक भागे बदमाश

  • January 07, 2021

    • मंदिर परिसर में रहता है पत्रकार, पुलिस जांच में जुटी

    भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक पत्रकार के घर में घुसकर बदमाशों ने एक कार सहित तीन दो पहिया वाहनों को पेट्रोल छिड़क्कर आग के हवाले कर दिया। वारदात को बुधवार की देर रात अंजाम दिया गया है। भागने से पूर्व बेखौफ बदमाशों ने घर की डोरबेल बजाकर मीडियाकर्मी को जगाया। पुलिस ने इस मामले में आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौका ए वारदात के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक संकट हरनी देवी मंदिर परिसर में रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीत शर्मा एक चैनल में पत्रकार हैं। जीत शर्मा ने बताया कि रात करीब एक बजे किसी ने घर की डोर बजाई तो परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई। इसके बाद बाहर आकर देखा तो कोई नहीं दिखा, लेकिन गाडिय़ों जल चल रही थी। आग को देखकर परिवार के सदस्यों ने पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार, बाइक और एक्टिवा पूरी तरह से जल चुकी थी। गाडिय़ों के पास एक खाली कुप्पी भी मिली है। ऐसा अनुमान है कि बदमाश कुप्पी में पेट्रोल लेकर आए और गाडिय़ों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जीत शर्मा का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश य विवाद नहीं है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि आग किसने लगाई है। पुलिस ने आग लगाने वाले अज्ञात बदमाशों पर मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। मीडियाकर्मी के घर के बाहर गाडिय़ों में आगजनी की वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लग गई है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफ लता हाथ नहीं लग सकी है। इसके अलावा पुलिस पेट्रोप पंप के फु टेज भी देख रही है, क्योंकि बदमाश कुप्पी में पेट्रोल लेकर आए थे। जिसे उन्होंने आसपास वाले पेट्रोल पंप से ही खरीदा होगा।

    Share:

    अमेरिकी कांग्रेस ने औपचारिक रूप से जो बाइडन की जीत पर लगाई मुहर

    Thu Jan 7 , 2021
    वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस ने गुरुवार को संयुक्त सत्र में औपचारिक रूप से तीन नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन एवं उप-राष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के निर्वाचन की पुष्टि कर दी। कांग्रेस के संयुक्त सत्र में निर्वाचन का सत्यापन गुरुवार तड़के किया गया। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved