img-fluid

पंवासा के बदमाशों ने की थी फोरलेन पर साढ़े 3 लाख की लूट

September 17, 2021

  • बीड़ी कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट की वारदात में 6 आरोपी पकड़ाए-दो लाख रुपए केश भी बरामद-आज दोपहर में खुलासा

उज्जैन। दो दिन पूर्व इंदौर फोरलेन पर पंथपिपलई के समीप उज्जैन के बीड़ी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से अज्ञात बदमाशों ने साढ़े 3 लाख रुपए की लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा है जो मक्सीरोड स्थित पंवासा और पांड्याखेड़ी के रहने वाले हैं। लूटी गई राशि में से दो लाख रुपए का केश बरामद हो गया है। पुलिस ने तत्परता से वारदात करने वाले बदमाशों को खोज निकाला। इसके पीछे कैमरों के फुटेज कारण रहे जिन्हें खंगाल कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया। यह लोग क्षेत्र में घूमते देखे जा रहे थे।

एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फव्वारा चौक स्थित गणेश टे्रडर्स 30 नंबर बीड़ी के कारोबारी हैं और बुधवार को कंपनी का सेल्समेन महेश सिंदल निवासी लक्ष्मी नगर और ड्रायवर अरुण धवन रुपए लेने इंदौर रोड के गाँवों में गए थे। पिकअप में सवार दोनों कर्मचारी दोपहर 3.30 बजे जब उज्जैन लौट रहे थे, उसी दौरान पंथपिपलई के समीप तीन बदमाशों ने उन्हें हाथ देकर रोका तथा वाहन रुकते ही हमला कर दिया और चाकू से महेश पर हमला कर उसके पास रखा साढ़े तीन लाख रुपए से भरा बेग छीनकर भाग निकले।


सूचना मिलने पर एएसपी अमरेन्द्रसिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें बदमाश वहाँ पर काफी देर तक रेकी करते और बाद में वारदात कर बाईक पर भागते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे बदमाशों की पहचान की और कल रात पंवासा स्थित मल्टी में रहने वाली 3 युवकों सहित पंवासा क्षेत्र में रहने वाले 3 बदमाशों को हिरासत में लिया तथा पूछताछ की तो उन्होंने पूरी वारदात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले पूरे रोड की तीन दिन तक रेकी और दोनों कर्मचारियों पर नजर रखी। बुधवार को जब दोनों यहां से रुपए कलेक्ट करने के लिए निकले तो उन्होंने उनका पीछा किया और घात लगाकर पंथपिपलई के वॉटर पार्क के समीप बैठे हुए थे। जैसे ही बीड़ी कंपनी का पिकअप वाहन आया उन्होंने हाथ दिखाकर उसे रोका तथा वाहन रुकते ही सेल्स मेन और ड्रायवर पर हमला कर दिया। आरोपी लूट करने के बाद फरार हो गए और साढ़े 3 लाख रुपए उन्होंने आपस में बांट लिए। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि और भी राशि का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड चेक किए गए जिसमें पता चला है कि सभी आदतन अपराधी हैं।

Share:

Viral Video: डांसिंग गर्ल के बाद अब Jumping Boy सामने आया, पुलिस कर रही तलाश

Fri Sep 17 , 2021
इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में डांसिंग गर्ल श्रेया कालरा के वीडियो से बवाल मचने के बाद अब जम्पिंग बॉय का वीडियो सामने आया है. पुलिस अब इसकी भी तलाश कर रही है. ये लगातार दूसरी बार है जब इस तरह का वीडियो सामने आया है और किसी को जानकारी नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved