• img-fluid

    कट्टे की नोंक पर बदमाशों ने क्योस्क सेंटर पर लूटे ढाई लाख रूपये, लेपटोप भी ले गये

  • September 24, 2021
    मुरैना। मुरैना-ग्वालियर (Morena-Gwalior) के बीच बानमोर कस्बे पर संचालित जायसवाल क्योस्क सेंटर (Jaiswal Kiosk Center) पर अज्ञात नकावपोशों ने हथियार की दम पर ढाई लाख रूपये नगद व लेपटोप (laptop) की लूट कर ली। पुलिस ने सीसीटीव्ही के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। विगत दिवस बानमोर थाना क्षेत्र के राजे फिलिंग सेंटर के पास संचालित जायसवाल क्योस्क सेंटर पर दो नकावपोश बदमाशों ने आकर रूपये ट्रान्सफर करने की बात की। इस दौरान संचालक राहुल व उसका कर्मचारी रिंकू सेंटर पर बैठे हुये थे।

    एक बदमाश ने कट्टा निकालकर राहुल पर लगा दी और पैसों की बात करने लगा। राहुल व उसके कर्मचारी द्वारा मना करने पर दोनों की मारपीट की। बदमाशों ने पैसे रखने के स्थान को खोजकर उसमें से ढाई लाख रूपये व लेपटोप ले लिये। दोनों बदमाश सेंटर के बाहर खड़े अपने तीसरे साथी की बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुये। इसकी जानकारी राहुल ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। सेंटर में लगे सीसीटीव्ही के आधार पर तीनों बदमाशों की तलाश व पहचान की जा रही है। राहुल की शिकायत पर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    INDIA में घडियालों का रहवास है National Chambal Sanctuary

    Fri Sep 24 , 2021
    भोपाल। लुभावने और सघन वन में बाघों का विचरण और तेंदुओं की चहलकदमी के साथ मध्यप्रदेश (MP) के राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य (National Chambal Sanctuary) में धूप तापते घड़ियाल (alligator) देखने का अनूठा अवसर पर्यटकों को सम्मोहित कर देता है। पूरे देश में घडियालों का रहवास है चंबल अभयारण्य। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved