मथुरा: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengalurux) जाने वाले एक ट्रक से सात करोड़ रुपये के करीब 9,000 मोबाइल फोन लूट लिए गए. बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा और उसको ट्रक से नीचे फेंक दिया.
7 करोड़ के मोबाइल चोरी होने से मचा हड़कंप
बता दें कि ये घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में 5 अक्टूबर को हुई थी लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में मामला आज (रविवार को) दर्ज किया गया है. मथुरा के एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, ‘ओप्पो मोबाइल कंपनी के मैनेजर सचिन मानव की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है.’
वारदात वाले दिन क्या हुआ था?
बता दें कि मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में जैसे ही ट्रक ने बबीना टोल को पार किया, बदमाशों ने कथित तौर पर ड्राइवर की पिटाई करके उसे ट्रक से नीचे फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है, इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए बदमाशों की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved