• img-fluid

    बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर पुलिस को पीटा, हिरासत से साथी को छुड़ा ले गए

  • October 23, 2022

    बूंदी: राजस्थान पुलिस पर एक बार फिर हमला (Attack on police) किया गया है. कोटा संभाग के बूंदी (Bundi) जिले में कुछ बदमाशों ने पुलिस की आंखों में धूल नहीं बल्कि मिर्ची झौंककर उनको जमकर पीटा. उसके बाद पुलिस हिरासत से अपने साथी को छुड़ा ले गए. हमले में एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक (sub Inspector) गंभीर रूप से घायल हो गया और दो अन्य पुलिसकर्मियों (policemen) को भी चोटें आई हैं. वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

    जानकारी के अनुसार मामला बूंदी जिले के देई थाना इलाके से जुड़ा है. देई थाना पुलिस एक मामले की जांच के लिए शनिवार रात को जगमुन्दा गांव में गई थी. वहां पूछताछ के बाद आरोपी को पकड़कर थाने ला रही थी. इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इससे पुलिसकर्मी तिलामिला उठे. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी के परिजनों ने उसको उनसे छुड़ा लिया. आरोपी ने छूटते ही परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर सरियों से जानलेवा हमला कर दिया.


    हमले में एक एएसआई गंभीर घायल हो गया ओर दो पुलिसकर्मियों को भी चोंटें आईं. हालात को भांपकर पुलिस टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने देई अस्पताल पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी. बाद में वहां पुलिस टीम को प्राथमिक उपचार दिया गया. पुलिस टीम की रिपोर्ट पर देई थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया है.

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कई बार राजस्थान पुलिस बदमाशों का शिकार हो चुकी है. गत दिनों अलवर जिले में भी पुलिस पर हमला कर दिया गया था. वहां भी बहरोड़ इलाके में रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया था. आरोपी के परिजन उसे पुलिस के हवाले करने की बजाय उनसे उलझ गए थे और पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया था.

    Share:

    ज्योतिषी शास्त्र से जानिए क्यों लगता है सूर्य ग्रहण, ये है धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

    Sun Oct 23 , 2022
    नई दिल्ली: भारत (India) हो या कोई अन्य देश ग्रहण को लेकर सभी देशों (all countries) में उत्सुकता रहती है. कई बड़े-बड़े वैज्ञानिक ग्रहण (scientific eclipse) पर शोध करते हैं. सूर्य और चंद्रमा (Sun and moon) पर लगने वाला ग्रहण को देखने के लिए लोग कई प्रकार के सोलर ग्लासेस सोलर फिल्टर (solar glasses solar […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved