img-fluid

सालभर पहले जिस बदमाश का मकान तोड़ा, उसने फिर निर्माण कर लिया

May 08, 2022

  • आज तड़के प्रशासन के अमले ने पुलिस की मौजूदगी निर्माण ढहा दिया

नागदा। आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे प्रशासन ने आकस्मिक कार्रवाई करते हुए राजीव कॉलोनी स्थित बदमाश सलमान लाला के मकान को एक बार फिर तोड़ दिया। आज हुई अचानक कार्रवाई के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि एक साल पूर्व आरोपी द्वारा बगैर अनुमति मकान निर्माण किया गया था जिसे तोड़ दिया गया था। उसी जगह पर आरोपी द्वारा एक बार मकान निर्माण कर लिया था जिसका नोटिस पिछले दिनों मकान पर प्रशासन ने चस्पा कर दिया था। नोटिस का कोई जवाब और प्रशासनिक अनुमतियाँ नहीं दिखाने के चलते आज सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल और नपा की गैंग ने जाकर जेसीबी की मदद से उक्त मकान को तोड़ दिया।


कार्रवाई के दौरान एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थानाप्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित दोनों थानों का पुलिस बल पूरे समय मौजूद रहा। मकान तोडऩे के दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं किया गया। गौरतलब है कि सलमान लाला पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण विचाराधीन है। एक वर्ष पूर्व भी इसी के चलते बिना अनुमति बनाए गए मकान को प्रशासन ने ढहा दिया था, परंतु उसी जगह फिर से निर्माण कर मकान खड़ा कर लिया गया जिसे आज फिर प्रशासनिक कार्रवाई के चलते जमींदोज कर दिया।

Share:

पुलिस कंट्रोल रूम परिसर के उखड़ते पत्थर कम कर रहे सुंदरता

Sun May 8 , 2022
उज्जैन। माधवनगर थाने के सामने स्थित पुलिस कंट्रोल रूम भवन परिसर की दीवारें देख रेख के अभाव में खराब होने लगी है। दीवारों पर लगी टाईल्स उखडऩे लगी हैं तथा जालियाँ भी सड़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि माधवनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम भवन में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के दफ्तर हैं। यहाँ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved