इंदौर। खजराना चौराहे (Khajrana intersection) पर पुलिसकर्मी (policeman) के साथ मारपीट करने और वर्दी फाड़ने वाला गुंडे का बेटा खजराना थाने से गाड़ी लेकर भाग (run away car) निकला था। पुलिस ने देर रात उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज (Case registered) किया गया है। कल रात खजराना चौराहे पर सूबेदार ब्रजलाल अजनार के साथ आरक्षक विकास शर्मा ट्यूटी पर तैनात थे। वहां हूटर बजाते एक व्यक्ति गाड़ी से पहुंचा। पुलिस ने रोका तो उसने आरक्षक के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी।
View this post on Instagram
इस पर पुलिस उसे खजराना थाने ले गई, लेकिन वहां वह मूंछ पर ताव देता रहा और नेतागीरी करता रहा। जब कार्रवाई चल रही थी इसी दौरान वह थाने से गाड़ी लेकर भाग गया। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी करणदीपसिंह धालीवाल निवासी राजेंद्र नगर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वह सोंटा का बेटा है, जो भंवरकुआं क्षेत्र का बदमाश है। पुलिस ने देर रात उसे घर से गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर ली। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved