• img-fluid

    शिक्षिका के गले से चेन झपटने वाले बदमाश का पता नहीं चल पाया

  • October 05, 2021

    • कल रात 8 बजे वैशाली नगर में हुई वारदात-सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा

    उज्जैन। कल रात 8 बजे वैशाली नगर में रहने वाली शिक्षिका मंदिर से घर लौट रही थीं। इस दौरान उनके घर के समीप एक बदमाश आया और शिक्षिका के गले पर झपट्टा मारकर पौने दो तोला वजनी सोने की चेन ले भागा। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन उसमें आरोपी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। सुबह पुलिस और जगहों के फुटेज देखने पहुँची। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि सेठी नगर के समीप वैशाली नगर में रहने वाली पुष्पलता व्यास उम्र 62 साल धानमंडी स्कूल की शिक्षिका हैं। कल शाम को वह अपनी बहन पदमिनी शर्मा के साथ लक्ष्मीनगर स्थित शनि मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं। रात 8 बजे जब वे दर्शन कर अपने घर पहुँची इस दौरान घर के बाहर ही उनके पास एक बाईक सवार बदमाश आया और पुष्पलता के गले पर झपट्टा मारकर पौने दो तोला वजनी सोने की चेन झपटकर भाग निकला।


    महिला ने शोर मचाया तब तक बदमाश वहाँ से फरार हो हो चुका था। महिलाओं ने बताया चेन खींचने वाला युवक सेठीनगर की तरफ भागा है। मौके पर एएसपी रविन्द्र वर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर आ गई थी और रात में वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे लेकिन उसमें आरोपी साफ नजर नहीं आ रहा है। इस पर आज सुबह पुलिस अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए पहुँची। एएसपी ने बताया कि बदमाश बहुत शातिर है और वह कंट्रोल रूम के ढाई किलोमीटर क्षेत्र में ही वारदात करता है। पूर्व में इसी इलाके में तीन वारदातें और हो चुकी हैं और संभवत: कल रात झपटमारी करने वाले बदमाश ने ही उक्त सभी वारदातें की होंगी और आरोपी आसपास के क्षेत्र का ही रहने वाला लग रहा है जो पलक झपकते ही गायब हो जाता है।

    Share:

    EV: टीवीएस ने टाटा पावर के साथ की रणनीतिक साझेदारी, लगाएंगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग स्टेशन

    Tue Oct 5 , 2021
    नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिजली कंपनियों में शुमार Tata Power (टाटा पावर) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत वे पूरे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved