• img-fluid

    पीथमपुर में एटीएम बूथ लूटने आए बदमाश ने की गार्ड की हत्या

  • October 21, 2022

    इंदौर।  देर रात को पीथमपुर (Pithampur) के सेक्टर-1 में एसबीआई (SBI) के एटीएम बूथ (ATM Booth) पर तैनात गार्ड (Guard) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गार्ड और बदमाश के बीच काफी देर तक संघर्ष हुआ, जिसके बाद बैंक (Bank) का सायरन बजते ही वह गार्ड को मारकर भाग गया।


    घटना पीथमपुर के सेक्टर-1 की है। यहां एसबीआई की पुरानी शाखा के समीप एटीएम बूथ बना हुआ है। बूथ पर रायल रेसीडेंसी महू का 55 वर्षीय गार्ड गजराजसिंह ड्यूटी कर रहा था, तभी एक बदमाश वहां बूथ लूटने के लिए पहुंचा और उसका गजराजसिंह से सामना हुआ तो बदमाश ने धारदार हथियार से गजराजसिंह पर हमला कर दिया। बूथ पर हुई हलचल के बाद एसबीआई के हेडआफिस में इसका सायरन बजा तो वहां से पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचे, इससे पहले ही बदमाश वहां से भाग गया। पुलिस का कहना है कि एटीएम से बदमाश पैसे नहीं निकाल पाया। चूंकि गार्ड गजराजसिंह राजपूत समाज से था, इसके चलते आज सुबह करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों ने पीथमपुर स्थित बैंक के सामने चक्काजाम कर ट्रैफिक रोक दिया। इसके चलते भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

    Share:

    मायरा खान ने पाकिस्तानी बिग बॉस की बताई हकीकत, कहा- 'लैब के चूहे जैसे होता है महसूस'

    Fri Oct 21 , 2022
    डेस्क। सीरियल्स की तरह टीवी जगत में रियलिटी शोज भी काफी अहमियत रखते हैं। इन दिनों भारत में कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की चर्चा है, जिसमें टीवी जगत के कुछ सितारे बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं और अपना गेम खेल रहे हैं। पाकिस्तान में भी ‘बिग बॉस’ की तरह ही एक शो चलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved