• img-fluid

    माता-पिता के साथ सो रही डेढ़ साल की बच्ची को उठाकर ले गया बदमाश

  • October 13, 2022


    स्वच्छता में नंबर-1 शहर में मानसिक घिनौनापन
    इंदौर। माता-पिता के साथ सो रही एक बच्ची को रात को बदमाश उठाकर ले गया। माता-पिता और पूरे मोहल्ले वाले पुलिस के साथ रातभर बच्ची को तलाशते रहे। बच्ची सुबह रेती मंडी (Ret Mandi) के पास बेसुध मिली। बच्ची के साथ अनहोनी होने की आशंका के चलते एक आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है, जो बच्ची का रिश्तेदार बताया जा रहा है।


    कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि चंदन नगर थाने (Chandan Nagar Poliec Station) के सामने स्कीम नंबर 71 में निर्माणाधीन मकान में धार जिले का मजूदर परिवार रहता है। मकान में दरवाजा नहीं है। रात को दंपति मकान के अंदर सो रहे थे। बीच में उनकी डेढ़ साल की बच्ची भी सो रही थी। रात ढाई बजे दंपति की नींद खुली तो उनके पास सो रही बच्ची नहीं दिखी। उन्होंने बच्ची को पहले तो इधर-उधर तलाशा, फिर मोहल्ले वालों को इसकी खबर दी। मोहल्ले वाले भी दंपति के साथ बच्ची की तलाश में लग गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची और रातभर पूरे शहर में बच्ची की तलाश शुरू हुई। कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने पूरे शहर में चेकिंग पॉइंट लगवा दिए। रातोरात पुलिस की टीमें बनाकर सर्चिंग शुरू की गई। बच्ची सुबह-सुबह राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की रेती मंडी के पास बेसुध मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। उसकी हालत देखकर लग रहा है कि उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बच्ची का रिश्तेदार है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है।

    शहर में ऐसी आधा दर्जन घटनाएं, इस बार बच्ची बची

    इससे पहले राजबाड़ा क्षेत्र में पारदी समाज की एक बच्ची को भी उसका रिश्तेदार उठा ले गया था, जिसके साथ घिनौना कृत्य करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। जेल रोड के सामने भी धार जिले के आदिवासी मजदूर परिवार की मासूम बेटी को ऐसे ही लेकर गए थे। बाद में एमजी रोड थाने के सामने बोगी में उसकी लाश मिली थी। भंवरकुआं क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर भी मुहबोले मामा ने बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। द्वारकापुरी क्षेत्र में भी ऐसे ही अपहरण और हत्या की घटना हुई थी। छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में लापता हुई मासूम बच्ची का अभी तक पता नहीं चला है। सिर्फ कल रात को मासूम के साथ हुई घटना के बाद बच्ची मिल गई, जिसका इलाज जारी है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि मजदूर परिवार के बच्चों को ही शिकार बनाया गया और इससे अहम बात यह कि आरोपी भी ज्यादातर रिश्तेदार ही निकले हैं। ऐसे मामलों को पुलिस फास्टट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाती है।

     

    Share:

    बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे अशोक कुमार, दिलचस्प है डेब्यू फिल्म में रोल मिलने के पीछे की कहानी

    Thu Oct 13 , 2022
    डेस्क। हिंदी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज भले ही अभिनेता हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। 40 और 50 के दशक में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अशोक कुमार दादा मुनि के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved