नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बदमाशों (gangsters) के हौंसले इतने बुलंद हैं रात हो दिन कभी ये बारदात को अंजाम दे देते हैं। ऐसा ही मामला दिल्ली के लाजपत नगर (v) इलाके में देखने को मिलर जहां अज्ञात बदमाशों ने एक कार अचानक फायरिंग (firing) कर दी, गनीमत रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, पुलिस मामलो की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार करीब चार बजे एक कार पर कुछ अज्ञात बादमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, कार चालक ने ते रफ्तार कर हजरत निजामुद्दन रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया तक जैसे-तैसे ड्राइव पहुंचा जहां पर अपनी जांन बचाई, हालांकि फायरिंग कर बदमाश भाग निकले। गनीमत रहीं इसमें किसी को गोली नहीं नहीं लगी, लेकिन कार की बॉडी जरूर क्षतिग्रस्त हो गई। इस वारदात में कार सवार जसविंदर और कपिल बाल -बाल बच गए हैं। घटना के बाद कार चालक कपिल ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस की को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपितयों को गिरफ्तारी हो कसे। अभी तक यह मामूल नहीं चल पाया है कि ये बदमाश हैं कौन क्यों इन्होंने फायरिंग की है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।