• img-fluid

    कांग्रेस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर बदमाश फरार

  • December 03, 2020

    • कमला नगर थाना इलाके में हुई वारदात

    भोपाल। कमला नगर इलाके में कल दोपहर आधा दर्जन बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर लाठी-डंडों से लैस होकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझकर हमलावर मौके से फ रार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया के मुताबिक शबरी नगर निवासी नीरज पाल पिता राजेंद्र पाल (32) कांग्रेस कार्यकर्ता हैं, और पार्षद रहे मोनू सक्सेना से जुड़ेÞ हुए हैं। कल दोपहर वह नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शबरी नगर में लोगों के साथ मीटिंग करने के लिए गए थे। इसी बीच करीब आधा दर्जन बदमाश आए और उस पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया तो उसे मरा हुआ समझकर बदमाश मौके से फ रार हो गए। हमले की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत अब खतरे से बाहर होना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घायल व्यक्ति आरोपियों को पहचानता नहीं है, लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को देखकर उनकी पहचान की जा रही है। इतना ही नहीं जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कारज़्वाई की जाएगी। पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोट के अलावा पैरों में फ्रे क्चर भी आया है। हमला करने वाले आरोपियों को अब पहचानने लगा है, जल्द नाम पुलिस को मुहैया करा जाएंगे। इस मामले को लेकर पुलिस के आला अफसरों को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

    Share:

    कहीं सर्वधर्म सभा तो कहीं हुआ धरना-प्रदर्शन

    Thu Dec 3 , 2020
    कहीं सर्वधर्म सभा तो कहीं हुआ धरना-प्रदर्शन भोपाल। आज भोपाल गैस त्रासदी की 36 वीं बरसी है। इस अवसर पर बरकतउल्ला भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में दिवंगत गैस पीडि़तों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री पीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved