• img-fluid

    ट्रेन से यूरिया और नमक की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

  • February 01, 2022

    उज्जैन। आरपीएफ (RPF) ने मालगाड़ी से यूरिया और नमक की बोरियां (sacks of urea and salt) चुराने वाले 5 बदमाशों को हिरासत में लिया है ये डेढ़ माह से चोरी कर रहे थे तथा चलती गाड़ी से बोरियां पटरी के किनारे फेंक देते थे।

    आरपीएफ के अनुसार मुखबीर की सूचना र 22 दिसंबर 21 को मक्सी मार्ग पर रेलवे पटरियां के समीप से 111 नमक की और 29 यूरिया की बोरियां जब्त की गई थी। पुलिस ने पड़ताल शुरू की कि यह काम जरूर चलती गाड़ी में चोरी करने वाले बदमाशों का है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि यह काम विक्रम नगर रेलवे स्टेशन पर रेक में बोरियां भरने तथा रेक से खाली करने वाले कतिपय युवकों का है। वे चलती गाड़ी से बोरियां पटरियों के किनारे फैंकते हैं। इस आधार पर पुलिस ने गांधी नगर निवासी दिनेश एवं सिद्धांत को पकड़ा। पूछताछ में इन्होने 5 ओर बदमाशों के नाम बताए,जिन्हे पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि ये सभी निगरानीशुदा बदमाश हैं। इन्हे चोरी के सिलसिले में पूर्व में देवास पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। ये पिछले डेढ़ माह से इसप्रकार की वारदातें कर रहे थे।

    Share:

    बिनोद-बिमल मिल के श्रमिकों का करोड़ों रुपया अभी तक नहीं मिला

    Tue Feb 1 , 2022
    करीब 100 करोड़ रुपए हो चुके हैं ब्याज मिलाकर-सरकार और जनप्रतिनिधि भुगतान कराने को तैयार नहीं-जमीन बेचकर देना है बकाया उज्जैन। बिनोद-बिमल मिल के श्रमिकों का करोड़ों रुपया अभी भी नहीं मिल पाया है, यह राशि अब ब्याज सहित बढ़कर 100 करोड़ तक पहुंच गई है। सरकार और जनप्रतिनिधि केवल भुगतान कराने की बातें करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved