भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली नाबालिग कल शाम घर में अकेली थी इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला युवक घर में घुस गया तथा उसने डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने अप्राकृतिक संभोग भी किया। पड़ोस में रहने वाली महिला को जब नाबालिग की आवाज आई तो उसने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपी को गिरफ् तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 14 साल की नाबालिग कोलार इलाके की एक झुग्गी बस्ती में अपने पिता के साथ रहती है तथा पन्नी बीनने का काम करती है। उसकी मां का निधन हो चुका है। कल शाम वह घर में अकेली थी इसी दौरान नतीज पारदी नाम का युवक घर में आ गया। नतीज मूलत: दिल्ली का निवासी है तथा वहां पर कबाड़ी का काम करता है। कोलार की इस बस्ती में युवक के नाना रहते हैं इसलिए वह कुछ दिन पहले अपने नाना के घर आया था। वह नाबालिग के साथ दिन में पन्नी बीनने जाता था इसलिए दोनों के बीच पहचान हो गइ थी।
कल शाम जब वह पहुंचा तो नाबालिग उसके इरादे को भांप नहीं पाई। घर में दा िाल होते ही उसने दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर ली। इसके बाद डरा-धमकार कर उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक संभोग भी किया। नाबालिग को जब असहनीय दर्द होने लगा तो उसने युवक को धक्का दिया तथा शोर मचा दिया। किशोरी की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला वहां पर आ गई। उसने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। युवक अंदर से निकला तथा महिला को धक्का मारते हुए भाग निकला। किशोरी ने अपने पिता के साथ रात में थाने जाकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने बलात्कार व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी नतीज पारदी को गिर तार कर लिया। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने दोपहर के समय शराब पी थी। इसके बाद नशे की हालत में ही वारदात को अंजाम दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved