सिवनी/मंडला। देश महंगाई (Dearness) कहां तक पहुंच गई इसका अंदाजा सिर्फ आम आदमी को नहीं बल्कि एक केंद्रीय मंत्री को भी होने लगा है। दरअसल, मंडला (Mandla MP) से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister Faggan Singh Kulaste) अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे भुट्टे (corn) सेक रहे युवक पर पड़ी फिर क्या था मंत्री जी ने काफिला रोका और भुट्टा corn खरीदा। इस दौरान उन्होनें भुट्टे वाले से मोलभाव भी किया।
आज सिवनी से मंडला जाते हुए। स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए। जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएँ मिलेंगी। @MoRD_GoI @BJP4Mandla @BJP4MP pic.twitter.com/aNsLP2JOdU
— Faggan Singh Kulaste (@fskulaste) July 21, 2022
बता दें कि फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister Faggan Singh Kulaste) वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास और इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज सिवनी जिले के क्योलारी नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पार्षदों को बधाई देने पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे भुट्टे सेक रहे युवक पर पड़ी।
महंगाई से पीड़ित लोगों के लिए यह खबर कुछ संतोषजनक हो सकती है, यानी महंगाई से आप अकेले नहीं, बल्कि केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी परेशान हैं, चिंतित हैं। सफर के दौरान भुट्टे का स्वाद लेना भी महंगाई के चलते उनके लिए फीका रहा। यह दिलचस्प वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved