img-fluid

मंत्री विधायक ने जिन्हें दिलाया टिकट वहां जीते… कांग्रेसी… निर्दलीय

July 18, 2022

  • 12 कांग्रेसी 6 निर्दलीयों ने लहराया परचम
  • अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू 3 प्रबल दावेदार भी

गुना। नगर पालिका गुना में पार्षद पद के चुनावों में 12 कांग्रेसी प्रत्याशियों ने धमाकेदार जीत दर्ज कराई अपने अपनों को जिताने के लिए पुराने भाजपाइयों के टिकट काटकर कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों को टिकट दिए पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी के चलते पार्टी से निकाले गए भाजपाइयों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और धमाकेदार जीत हासिल की। गलत टिकट वितरण की वजह से 12 कांग्रेसी प्रत्याशी भी जीते, बताया जाता है कि पंचायत मंत्री के द्वारा वार्ड नंबर 1 प्रसन्नता शिशुपाल यादव को भाजपा से टिकट दिया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी राधाबाई कुशवाह ने जीत दर्ज कराई, मंत्री के नजदीकी नीरजा परमार भी हारीं जिनको कांग्रेस की सुनीता बसंत शर्मा ने करारी शिकस्त दी, वार्ड 27 में दूसरे वार्ड की प्रत्याशी नीरू शर्मा को भाजपा ने चुनाव लड़ाया बाहरी प्रत्याशी होने की वजह से बार्ड वासियों ने नकारा और कांग्रेस के शेखर वशिष्ट विजयी हुए, भाजपा की आपसी खींचतान गुटबाजी के चलते वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता कुशवाह विजयी रहीं, वार्ड नंबर 22 से भाजपा नेता राजू ओझा को पार्टी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा और जीत हांसिल की, वार्ड 29 में बाहरी प्रत्याशी होने की वजह से नीता कुशवाह निर्दलीय ने अपनी जीत दर्ज कराई, वार्ड नंबर 21मे भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के द्वारा ढालसिंह पारदी को टिकट दिलाया था लेकिन वह तीसरे नंबर पर पहुंचा यहां पर रामवीर जाटव कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज कराई बताया जाता है कि एनवक्त पर विधायक के दामाद ने भी कांग्रेसी प्रत्याशी रामवीर जाटव को जीत दिलाने में भरपूर मदद की। वार्ड नंबर 13 में भी भाजपा तीसरे नंबर पर रही इस बार्ड में विमला साहू निर्दलीय ने जीत हासिल की यहां भी भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंची।



37 वार्डों मैं जहां 19 पर भाजपा जीती वहीं 12 पर कांग्रेस ने दम दिखाया 6 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई अब अध्यक्ष पद के लिए घमासान छिडेगा जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार बताए जा रहे हो लेकिन अगर 19 में से एक भी पार्षद बगावत करता है तो भाजपा का अध्यक्ष बनना मुश्किल हो जाएगा हालांकि भाजपा अपने निष्कासित प्रत्याशी जो निर्दलीय चुनाव जीते हैं उनको पार्टी में लाने का भरपूर प्रयास करेगी उधर कांग्रेस में भी जोड़तोड़ शुरू कर दी है।

Share:

Salman Khan के बाद अब Shehnaaz Gill को मिली Sanjay Dutt के साथ फिल्म

Mon Jul 18 , 2022
नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के बाद अब बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल को एक और फिल्म मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सलमान खान के बाद अब शहनाज गिल को संजय दत्त की फिल्म में काम करने का मौका मिला है जिसकी शूटिंग करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved