गुना। नगर पालिका गुना में पार्षद पद के चुनावों में 12 कांग्रेसी प्रत्याशियों ने धमाकेदार जीत दर्ज कराई अपने अपनों को जिताने के लिए पुराने भाजपाइयों के टिकट काटकर कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों को टिकट दिए पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी के चलते पार्टी से निकाले गए भाजपाइयों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और धमाकेदार जीत हासिल की। गलत टिकट वितरण की वजह से 12 कांग्रेसी प्रत्याशी भी जीते, बताया जाता है कि पंचायत मंत्री के द्वारा वार्ड नंबर 1 प्रसन्नता शिशुपाल यादव को भाजपा से टिकट दिया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी राधाबाई कुशवाह ने जीत दर्ज कराई, मंत्री के नजदीकी नीरजा परमार भी हारीं जिनको कांग्रेस की सुनीता बसंत शर्मा ने करारी शिकस्त दी, वार्ड 27 में दूसरे वार्ड की प्रत्याशी नीरू शर्मा को भाजपा ने चुनाव लड़ाया बाहरी प्रत्याशी होने की वजह से बार्ड वासियों ने नकारा और कांग्रेस के शेखर वशिष्ट विजयी हुए, भाजपा की आपसी खींचतान गुटबाजी के चलते वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता कुशवाह विजयी रहीं, वार्ड नंबर 22 से भाजपा नेता राजू ओझा को पार्टी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा और जीत हांसिल की, वार्ड 29 में बाहरी प्रत्याशी होने की वजह से नीता कुशवाह निर्दलीय ने अपनी जीत दर्ज कराई, वार्ड नंबर 21मे भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के द्वारा ढालसिंह पारदी को टिकट दिलाया था लेकिन वह तीसरे नंबर पर पहुंचा यहां पर रामवीर जाटव कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज कराई बताया जाता है कि एनवक्त पर विधायक के दामाद ने भी कांग्रेसी प्रत्याशी रामवीर जाटव को जीत दिलाने में भरपूर मदद की। वार्ड नंबर 13 में भी भाजपा तीसरे नंबर पर रही इस बार्ड में विमला साहू निर्दलीय ने जीत हासिल की यहां भी भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंची।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved