img-fluid

सब्जी-फेरीवालों के माइक लोगों की उड़ा रहे नींद..जिला प्रशासन का ध्यान नहीं

March 04, 2022

आगर-मालवा। कोरोना काल के बाद से अब ठेलेवालों व फेरीवालों ने लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। अब यह लोग ठेले, गाड़ी पर माइक व स्पीकर लगाकर घूमते हैं। सुबह से शोर शुरू हो जाता है जिसके कारण लोगों की नींद खराब हो रही है। जागरुक नागरिकों ने प्रशासन से इनकी कई बार शिकायतें भी की लेकिन ध्वनि प्रदूषण करने वाले इन छोटे स्पीकरों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध चल रहा है। पहले के समय में सब्जी, फल वाले व अन्य लोग अपना व्यापार करने के लिए गली-गली घूमकर आवाज लगाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।


अब इन लोगों ने साउंड सिस्टम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। सब्जी-फल, कटलरी, नल-फिटिंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुधार का काम करने वाले सब लोग अब साउंड सिस्टम पर आधारित हो गया है। सब्जी-फेरीवाले पहले तो खुद की आवाज में रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और फिर व्यापार करने के लिए कॉलोनी में घूमते ही तेज आवाज में सिस्टम चालू कर देते हैं। सुबह 6-7 बजे से लेकर देर रात तक इन लोगोंं की आवाज आती है जिससे रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Share:

शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा बजट सत्र में उठाएंगे विधायक

Fri Mar 4 , 2022
पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक संघ कल सौंपेगा ज्ञापन नागदा। पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। अब स्वयं विधायक इस मामले में आगे आएं हैं। मप्र शिक्षक संघ इस मांग को लेकर कल शनिवार को ज्ञापन सौंपेगा और विधायक गुर्जर बजट सत्र में यह मामला उठाएंगे। मप्र शिक्षक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved