• img-fluid

    मौसम विभाग ने दी थी भारी बारिश की चेतावनी, पूरे जिले में कहीं भी आधा इंच से ज्यादा पानी नहीं गिरा

  • July 16, 2023

    इन्दौर। शहर में बारिश को लेकर कल एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। मौसम विभाग ने कल इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन पूरे जिले में कहीं भी आधा इंच ज्यादा बारिश नहीं हुई, वहीं ज्यादातर हिस्सों में आंकड़ा आधा इंच तक भी नहीं पहुंच पाया। मौसम विभाग ने आज शहर में हल्की बारिश की बात कही है।

    उल्लेखनीय है कि भोपाल मौसम केंद्र ने कल अगले पांच दिनों का मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कल के लिए इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया था कि दक्षिण गुजरात पर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इससे अरब सागर की ओर से साफी नमी आ रही है, वहीं बंगाल की खाड़ी की ओर भी एक सर्कुलेशन है, जिससे इंदौर में दो से तीन इंच तक बारिश हो सकती है, लेकिन कल दिनभर मौसम खुला रहा।


    शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं रात को और आज सुबह भी हल्की बारिश ही हुई। कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर 9.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, वहीं रीगल सर्कल पर 12.5 मिलीमीटर, कृषि महाविद्यालय केंद्र पर 4 मिलीमीटर ही बारिश रिकार्ड की गई, वहीं बात जिले की करें तो सर्वाधिक बारिश महू में 14 मिलीमीटर के रूप में दर्ज हुई। देपालपुर और हातोद में 8.5, गौतमपुरा में 7.2 और सबसे कम सांवेर में 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

    आज और कल हल्की बारिश, मंगलवार से फिर तेज बारिश के आसार
    मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज और कल शहर में हल्की बारिश ही देखने को मिलेगी, वहीं मंगलवार से एक बार फिर तेज बारिश नजर आ सकती है। बुधवार और गुरुवार को बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके बाद कुछ कम होने के बावजूद बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।

    Share:

    15 रुपए किलो में बेचा, पैसे दिए 4 रु. किलो के; चुकंदर बेचने वाले किसान ने लगाया आडतिए पर मनमानी का आरोप

    Sun Jul 16 , 2023
    इंदौर। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में किसान अक्सर अपने को ठगा सा महसूस करता है। चुकंदर बेचने वाले एक किसान ने आढ़तिए पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंडी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पिगडम्बर के किसान ओमप्रकाश ने बताया कि वह चुकंदर खरीदी-बिक्री का काम करता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved