आज हल्की बारिश की संभावना के साथ जारी किया येलो अलर्ट
इंदौर। इंदौर में बारिश (Rain) को लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) की भविष्यवाणियां (Forecasts) लगातार गलत साबित हो रही है। कल सुबह मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इंदौर में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी करते हुए तेज बारिश ( Heavy Rain) की बात कही थी , लेकिन पिछले 24 घंटों का हाल देखें तो शहर में आधा इंच बारिश भी नहीं हुई है। आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कुल 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 18.3 इंच पर पहुंच चुका है। अलर्ट के मुताबिक शहर में ढाई से आठ इंच तक बारिश की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिली। आज सुबह भोपाल मौसम केंद्र ने इंदौर में हल्की बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम खुल गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved