img-fluid

पारा रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड, कल पहली बार 41 डिग्री पार

  • April 09, 2025

    • पिछले 10 में से 4 सालों का रिकार्ड टूटा… रात का पारा भी 25 डिग्री पर पहुंचा
    • शाम के बाद भी चल रही गर्म हवाएं… आज थोड़ा कम हो सकता है तापमान

    इंदौर। शहर (Indore) में गर्मी नए रोज नए रिकार्ड बना रही है। कल सीजन (Season) और साल में पहली बार तापमान (Temperature) 41 डिग्री के आगे निकल गया। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब अप्रैल के शुरुआती दिनों में तापमान इतना ज्यादा बढ़ रहा है, आमतौर पर यह तापमान 15 अप्रैल के बाद देखने को मिलता है। गर्मी बढऩे से दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिन में लू की तरह गर्म हवाएं चल रही हैं, वहीं शाम को सूरज ढलने के बाद भी हवाओं में गर्माहट महसूस हो रही है।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसो की अपेक्षा 0.5 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था। रात को भी इतना तापमान बढऩे का यह पहला मौका है। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 19 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज तापमान में थोड़ी कमी आएगी और पारा 40 डिग्री के करीब रहेगा। कल भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। इसके बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे गर्मी से परेशान शहर को थोड़ी राहत मिलेगी।


    अभी ये हाल तो आगे क्या होगा
    लोगों का कहना है कि अप्रैल की शुरुआत में ही ये हाल है तो आगे आने वाले दिनों में क्या होगा। इस बार में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 15 दिनों तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन तापमान 40-41 डिग्री के आगे नहीं जाएगा। माह के अंत तक तापमान में और तेजी आ सकती है। वहीं मई में गर्मी अपने चरम पर नजर आएगी। कल दर्ज तापमान ने भी अप्रैल का पिछले 10 में चार सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। इनमें 2020, 2021, 2023 और 2024 शामि हैं।

    मौसम के उतार-चढ़ाव से फैल रही है बीमारियां
    शहर में इन दिनों वायरल, सर्दी, खांसी के मरीज की तादाद लगातार बढ़ रही है। पिछले कई दिनों से मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है, जिसके कारण लोग बीमारियों में इजाफा हो रहा है।

    एक नजर पिछले 10 सालों में अप्रैल के अधिकतम तापमान पर
    वर्ष अधि. तारीख
    2015 42 21
    2016 41.5 16,30
    2017 41.6 18
    2018 42.1 29
    2019 43.5 29
    2020 39.7 16
    2021 40.6 30
    2022 42 29
    2023 39.6 17
    2024 40.2 18
    2025 41.1 8
    (जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान डिग्री सेल्सियस में)

    Share:

    पानी बेचने वाले टैंकर चालकों पर होगी निगरानी, निगम के सभी टैंकरों में जीपीएस

    Wed Apr 9 , 2025
    इन्दौर। शहर (Indore) में पानी (water) बांटने के लिए नगर निगम (Municipal council) ने 250 टैंकर (tankers) किराए पर लिए हैं, जबकि खुद के 80 टैंकर भी पानी बांटने में लगाए गए हैं। इन सभी टैंकरों की मानीटरिंग की जा रही है और सभी जीपीएस सिस्टम लगाए जाने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved