• img-fluid

    करणी सेना के लोग दशहरा मैदान पर जमा हो रहे थे, तभी पुलिस पहुँच गई

  • December 06, 2022

    • वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर आ गए और समझाने का प्रयास किया लेकिन करणी सेना के लोग यात्रा निकालने पर अड़े रहे-6 दिसम्बर कारण रहा

    उज्जैन। आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में करणी सेना और सर्व समाज द्वारा भोपाल में 8 जनवरी को किए जाने वाले जन आंदोलन को लेकर आज आमंत्रण रैली व सभा का आयोजन किया जाना था और इसके लिए लोग दशहरा मैदान पर इक_ा होने लगे थे। जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहाँ पहुँच गए और उन्हें यात्रा निकालने से रोक दिया। इस पर विवाद हुआ और करणी सेना के लोग यात्रा निकालने की बात पर अड़ गए।
    दशहरा मैदान पर मौजूद करणी सेना के शैलेन्द्र सिंह झाला ने बताया कि सर्व समाज के हित में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले इस जन आंदोलन का आमंत्रण कार्यक्रम कृष्णा गार्डन खाक चौक पर रखा गया है जिसमें संपूर्ण समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसी के चलते आज करणी सेना के लोगों के अलावा सभी समाज के लोग आज सुबह 10 बजे दशहरा मैदान पर एकत्रित होने लगे थे और यहां से आमंत्रण रैली के रूप में सभा स्थल कृष्णा गार्डन खाक चौक तक जाना था लेकिन इस बात की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और आज यात्रा नहीं निकालने की बात कही।



    इस पर करणी सेना के लोग भड़क गए और वे यात्रा निकालने पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के हित में 21 सूत्रीय मांगों व आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर 8 जनवरी को भोपाल में होने वाले जनआंदोलन में लोगों को आमंत्रित करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन पुलिस ने का कहना था कि आज 6 दिसंबर को यह रैली नहीं निकाली जाए। इसी को लेकर करणी सेना और अधिकारियों के बीच बहस चलती रही और दोपहर तक कोई निर्णय नहीं निकल पाया था। मौके पर एडीएम संतोष टेगौर और एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    Share:

    जल्दबाजी में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं होगा

    Tue Dec 6 , 2022
    हजारों यात्रियों के मोबाइल फोन कौन संभालेगा, होगी परेशानी उज्जैन। मंदिर समिति द्वारा एकाएक महाकाल में मोबाइल ले जाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा यह निर्णय उचित नहीं है और इस पर पुन: विचार किया जाना चाहिए। महाकाल लोक में व्यक्ति आएगा तो क्या गाड़ी में मोबाइल रखकर आएगा एवं मोबाइल आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved