जबलपुर। अग्निबाण के स्टिंग ऑपरेशन में पूर्व कर्मचारी के सामने आने के बाद पिछले अंकों में कई प्रकार के चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। इस खबर के उपरांत रिसोर्ट से जुड़ी एक कॉलगर्ल भी सामने आई है, जिसने और भी महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स कारोबार करने वाली युवती ने धंधे के कई राज बताए हैं। युवती ने खुलासा किया सेक्स का धंधा कराने वाले ठेके पर युवतियों को बुक करते हैं। इसमें महीने का एकमुश्त पैसा और ग्राहक से मिली रकम में आधा हिस्सा फिक्स रहता है। स्पा सेंटर से और रिसार्ट संचालक उन्हें 7 हजार रुपए महीना और कमीशन देती थी। कुछ दिनों में लड़कियां बदली जाती हैं, लेकिन उससे पहले दूसरी की बुकिंग होती है।
एजेंट के जरिए होती बुकिंग
युवती ने बताया उसे भी एजेंट के जरिए बुक किया था। इससे पहले दिल्ली में यही धंधा करती थी। मूलत: वह गोटेगांव से है। उसके गांव में गरीबी ज्यादा है। इसलिए सेक्स कारोबार करने वालों के दलालों ने वहां ठिकाना बना रखा है। लड़कियों को घर में काम दिलाने का हवाला देकर लाते हैं। शुरू में उन पर खर्चा करते हैं। लक्जरी जिदंगी के सपने दिखाकर सेक्स कारोबार में उतारते हैं। फिर वापसी नहीं होती। उसे भी इसी तरह देह कारोबार में उतारा गया। शहर के कई स्पा सेंटर में उसके गांव की युवतियां आती रही हैं। और कई बार मेखला रिसोर्ट में भी जाना हुआ है।
दलाल व मालिक लगातार दे रहे हैं धमकी
मेखला रिसार्ट के मामले की लगातार खुलासे हो रहे हैं। इन कॉल गल्र्स को दलालों द्वारा धमकी दी जा रही है और मुंह बंद रखने की सलाह दी जा रही है। कॉल गर्ल का कहना है। शहर के कई बड़े अधिकारियों व नेताओं के साथ उसने मेखला रिसोर्ट में रातें बिताई है। इस कारण उसकी जान को भी खतरा है और लगातार धमकियां मिलने के कारण वह सामने नहीं आ पा रही है।
गोवा में वीकेंड या फिर विदेशों में यात्रा
मध्यवर्गीय परिवारों की लड़कियां इस धंधे में फिक्स और त्वरित धन की खातिर उतरती हैं। हालांकि कुछ एक या दो बार ऐसा करने के बाद धंधे से किनारा कर लेती हैं पर कई इसमें लुत्फ लेने लगती हैं। चूंकि पैसा अच्छा है, इसलिए हम बेहतर वक्त बिता सकते हैं। गोआ में वीक एंड या फिर विदेश यात्रा। कुछ लड़कियां बगैर दलाल के स्वतंत्र रूप से काम करती हैं, लेकिन किसी गलत किस्म का ग्राहक फंस जाने का खतरा उनके साथ हमेशा रहता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि औरतें दलाल के बगैर बेहतर धंधा करती हैं। गौर से देखें तो शहर के रूझान के हिसाब से कॉल गल्र्स आजाद तो हो चुकी हैं। परंतु दलालों की संख्या भी कम नहीं है।
पश्चिम बंगाल दिल्ली और शहरों के स्पा सेंटर से लड़कियों बुलाया जाता था रिसोर्ट
युवती ने बताया कि यूं तो कई हॉस्टल में अध्ययनरत युवतियां इस धंधे में शामिल है, परंतु वीआईपी गेस्ट अर्थात नेताओं व अधिकारियों के लिए पश्चिम बंगाल, दिल्ली व शहरों के कई स्पा सेंटर से लड़कियों को बुलवाई जाती थी। 7 हजार रुपए महीना और धंधे में कमीशन पर कॉल गल्र्स की बुकिंग होती थी। युवतियां खुशी से इस लाइफस्टाइल को जीने लगती हैं, वहीं दूसरी तरफ जो युवतियां काम करने के इच्छुक नहीं होती उन्हें अपहरण करके दूसरे राज्यों, शहर व देश के बाहर भी बेच दिया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved