नई दिल्ली (New Delhi)। नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या सीजन 2’ (Podcast ‘What the Hell Navya Season 2’) के एक नए एपिसोड के साथ वापस आ गई हैं। एपिसोड के दौरान उन्होंने अपनी दादी जया बच्चन (Grandmother Jaya Bachchan) और मां श्वेता बच्चन (mother Shweta Bachchan) के साथ खूबसूरती के नुस्खों पर चर्चा की। अपनी बातचीत के दौरान श्वेता ने अपने पिता और हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) की पसंद के बारे में एक दिलचस्प बात का खुलासा किया और बताया कि अभिनेता को बच्चन परिवार में महिलाओं के छोटे बाल पसंद नहीं हैं।
अभिषेक-श्वेता की लड़ाई
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की पॉडकास्ट सीरीज ‘व्हाट द हेल नव्या’ के नए एपिसोड में उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने उनके बचपन के कुछ पुराने किस्से साझा किए। साथ ही अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ अपनी लड़ाई की यादें ताजा कीं। पॉडकास्ट के दौरान नव्या ने अपनी मां से उस समय के बारे में पूछा, जब अभिषेक ने उनके बालों का एक हिस्सा काट दिया था। उनकी मां जया बच्चन ने हंसते हुए खुलासा किया कि अभिषेक ने श्वेता के सिर के ठीक बीच के हिस्से में से बाल काटे थे।
बाल काटने पर ऐसी होती है बिग बी की प्रतिक्रिया
श्वेता बच्चन नंदा ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की पसंद के बारे में एक दिलचस्प बात भी बताई। उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता को अपने परिवार में महिलाओं के छोटे बाल पसंद नहीं हैं। अपने अनुभवों को याद करते हुए श्वेता ने खुलासा किया कि कैसे वे अपने बचपन के दिनों में अक्सर अपने बाल छोटे कराती थीं, जिससे उनके पिता काफी नाराज थे। उन्होंने नव्या को बताया, ‘पापा को यह पसंद नहीं था। उन्हें इससे नफरत है। यहां तक कि जब भी मैं अपने बाल काटती हूं तो वे हमेशा कहते हैं कि तुमने ऐसा क्यों किया। उन्हें छोटे बाल पसंद नहीं। उन्हें लंबे बाल पसंद हैं, जब हम में से कोई अपने बाल काटता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता।’
बिग बी को पसंद है यह खास चीज
पॉडकास्ट के दौरान नव्या नवेली ने यह भी पूछा कि अमिताभ बच्चन क्या इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इस पर जया बच्चन ने जवाब दिया कि सरसों का तेल। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन को सरसों का तेल इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद है, क्योंकि यह शरीर के लिए एक मॉइस्चराइजर है। यह उनकी यूपी वाली बहुत ही खास आदत है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved