नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा (Disappointing performance reviews) समेत तमाम मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और यूपी सरकार के बड़े नेताओं के बीच बैठक होनी थी. लेकिन बैठक से एक दिन पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया है. ये बैठक शनिवार और रविवार को प्रस्तावित थी. ये बैठक RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में होनी थी.
इस मीटिंग के बारे में कहा जा रहा था कि इसमें आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ ही बीजेपी संगठन के शीर्ष नेताओं को शामिल होना था. जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की मीटिंग होनी थी. हालांकि, ये मीटिंग क्यों स्थगित की गई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.80 सीटों में बीजेपी के हाथ सिर्फ 33 सीट ही आई थी. इस परिणाम के बाद से यूपी की सियासत में लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है. कई बीजेपी नेताओं ने ही योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही शीर्ष नेतृत्व में भी मनमुटाव की खबरें हैं. कहा ये भी जा रहा था कि संघ और बीजेपी के बीच समनव्य को बेहतर बनाने के लिए भी ये मीटिंग बुलाई गई थी. बता दें कि सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के पास बीजेपी से समन्वय का चार्ज भी है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के शनिवार को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे पर फिर से मुहर लग गई है. वह सुबह 10 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज पहुंचेंगे.इससे पहले शुक्रवार सुबह को केशव मौर्य के प्रयागराज दौरे के निरस्त होने की सूचना आई थी. कहा गया था कि संघ के साथ होने वाली मीटिंग के चलते उन्होंने अपना दौरा टाला है. लेकिन अब संघ की मीटिंग कैंसिल होने के बाद उनका दौरान फिर से प्रस्तावित कर दिया गया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के भी टलने की खबर सामने आई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved