img-fluid

कोरोना से बचने के लिए धर्म गुरु के कहने पर दवाई ली ,मंत्री निकले पॉज़िटिव

January 21, 2021

जहाँ एक ओर स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन का उत्पादन करने में लगातार व्यस्त हैं उसी दौरान दूसरी ओर श्रीलंका में एक स्वंयभू ‘धर्मगुरु’ ने वायरस का इलाज ढूंढ निकालने को लेकर अनोखी ही बात कह डाली है, धर्म गुरू’ ने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने का किया दावा किया है हालांकि, उसका दावा उस वक्त गलत साबित हो गया जब उसकी ‘चमत्कारी औषधि’ पीने के बाद मंत्री में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. ‘धर्म गुरू’ ने दावा किया था कि उसकी ‘चमत्कारिक दवा’ कोरोना वायरस से सुरक्षा दिला सकती है. लेकिन उसकी दवा इस्तेमाल करने के बाद एक मंत्री को अस्पताल पहुंचने की नौबत आ गई.

‘करिश्माई दवा’ पीने के बाद पाए गए श्रीलंका में मंत्री पॉजिटिव



उसके इस दावे पर महिला एवं बाल विकास मंत्री पियल निशांता डी सिल्वा ने विश्वास कर दवा पीने का फैसला किया. लेकिन, मिश्रण सेवन करने के साथ ही मंत्री को अस्पताल पहुंचाया गया जहां कोरोना वायरस की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ना सिर्फ सिल्वा पर मिश्रण की प्रतिक्रिया हुई बल्कि दूसरे नेता के पारिवारिक सदस्य भी औषधि पीने के बाद पॉजिटिव पाए गए. धर्म गुरू धमिका बंदारा का दावा था कि उसे सीरप का फॉर्मूला हिंदू देवी काली से सीधे हासिल हुआ है.

हालांकि, श्रीलंका की सरकार ने स्वंयभू धर्म गुरू से अपने संबंध को अलग करने की कोशिश की है. मीडिया मंत्री केहेलिया रम्बुकवेल्ला ने कहा, “हालांकि कुछ सांसदों ने औषधि का इस्तेमाल किया है, लेकिन सरकार उसका समर्थन नहीं करती है.” पिछले महीने, हजारों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों और घर में रहने के आदेश की अवहेलना कर बंदारा के गांव पहुंचे थे और ‘करिश्माई औषधि’ का कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया था.

Share:

गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

Thu Jan 21 , 2021
मुंबई । मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को गुरुवार को समन जारी कर शुक्रवार (22 जनवरी) को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह समन; गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मामले में कोर्ट के निर्देश पर जारी किया गया है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने ट्विट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved