• img-fluid

    भारत का अर्थ जगत: निवेशक बिकवाली बढ़ा सकते हैं

  • April 11, 2021

    मुंबई । बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों (Domestic stock markets) में दिग्गज कंपनियों में बिकवाली (selling in giants) के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों (Investors) की नजर कोविड-19 महामारी (Covid-19 epidemic) की स्थिति एवं उसके कारण लगाये जाने वाले प्रतिबंधों पर रहेगी। देश में कोविड-19 का संक्रमण पहली लहर की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन डेढ़ लाख से अधिक नये मामले आने शुरू हो गये हैं।

    केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से अभी किसी प्रकार के देशव्यापी प्रतिबंध (Nationwide Sanctions) की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई राज्यों ने अपनी तरफ से प्रतिबंध लगाये हैं। इससे आर्थिक गतिविधियों (Economic Activity) के प्रभावित होने की आशंका है जिसे देखते हुये निवेशक बिकवाली (Increased Investor Selling) बढ़ा सकते हैं।



    इसके अलावा अगले सप्ताह टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के वित्तीय परिणाम भी आने हैं। इनका असर भी बाजार पर रहेगा। बीते सप्ताह पाँच कारोबारी दिवस में से तीन दिन बीएसई का सेंसेक्स बढ़त में रहा जबकि सोमवार और शुक्रवार को गिरावट देखी गई। सोमवार को अधिक बिकवाली के कारण सेंसेक्स अंतत: 438.51 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को 49,591.32 अंक पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.50 अंक यानी 0.22 प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 14,834.85 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के विपरीत निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत चढ़कर 20,762.17 अंक पर और स्मॉलकैप 2.49 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 21,596.85 अंक पर पहुँच गया।

    Share:

    संक्रमण की दूसरी लहर का सबसे बुरा असर सर्विस सेक्टर पर, होटल, पर्यटन, रिटेल सेक्टर उद्योग गिर रहा तेजी से नीचे

    Sun Apr 11 , 2021
    नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Second wave of Corona transition) के कारण देश के कई हिस्सों में लगाए जा रहे आंशिक व सप्ताहांत लॉकडाउन (Partial weekend lockdown) एवं रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) से सेवा क्षेत्र Service sector से जुड़े पर्यटन, होटल, रेस्त्रां व रिटेल सेक्टर के कारोबार (Tourism, Hotels, Restaurants and Retail […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved