उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा (State President VD Sharma) के साथ उज्जैन आकर भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Lord Mahakaleshwar temple after coming to Ujjain) में पूजन-अर्चन करने के बाद महाकाल महाराज मंदिर परिसर योजना स्थल पर पांच दिवसीय दीपोत्सव के तीसरे दिन गोवर्धन पूजा और गौमाता की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय के समीप रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर अंकूर अभियान के तहत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा का आशय प्रकृति का पूजा करने का सन्देश है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए आम जन अधिक से अधिक अपने शुभ कार्यों के समय पौधा रोपण जरुर करें। पेड़ लगाना एवं पेड़ बचाना जरुरी है तभी हम पर्यावरण को बचा पायेंगे।
जनता अधिक से अधिक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएं
सरकार उनसे खरीदेगी बिजली
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर भूस्वामियों से आव्हान किया कि प्रकृति की रक्षा के लिए वे अधिक से अधिक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएं। उनसे उत्पन्न होने वाली बिजली सरकार खरीदेगी। प्रदेश में ऊर्जा के लिए काफी काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन संभाग के आगर मालवा, नीमच एवं शाजापुर जिले में सौर ऊर्जा के पावर प्लांट लगाए जायेंगे। अभी तक कोयले और पानी से ही बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। परन्तु अब सूर्य से भी बिजली का उत्पादन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनता से आव्हान भी किया कि वे जरुरी होने पर ही बिजली जलाएं। बिजली का अपव्यय न करें। बिजली की बचत करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्रील श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द जैन, विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री इकबाल सिंह गांधी सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आई.जी. श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रकुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, ए.डी.एम. श्री संतोष टैगोर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
आगामी शिवरात्रि पर उज्जैन को सजाया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान आज प्रवचन हाल में उज्जैन के प्रमुख साधु संतों का सम्मान किया। उन्होंने स्वागत के बाद संबोधन में कहा कि सन्तो के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से रामराज की परिकल्पना के साथ प्रदेश की जनता की सेवा होती रहें यही कामना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन नगरी अद्भुत नगरी है ।आगामी शिवरात्रि 22 फरवरी को आएगी इसके पहले 21 फरवरी को महाकाल की नगरी को सजाया जाएगा और सभी लोग का आनंद से शिवरात्रि मनाएंगे उन्होंने कहा कि महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को भी शिवरात्रि के पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा.
सम्मान के दौरान मंच पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,जन अभियान परिषद के श्री विवेक जोशी , श्री अनिल जैन कालूहैड़ा संतों में श्री रामेश्वर दास, श्री उमेश नाथ जी महाराज ,श्री आचार्य शेखर महाराज , श्री शांति स्वरूपानंद जी, डॉ अवधेश पुरी जी, श्री रंगनाथाचार्य जी, श्री काताचार्य जी महाराज, स्वामी आनन्द जीवनदास जी महाराज, श्री विनित गिरी जी व श्री श्याम गिरी जी एवं अन्य विराजमान थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved