डेस्क: जापान के एक मेयर को गर्भवती महिलाओं के लिए जारी किये गए विज्ञापन के बाद माफी मांगनी पड़ी है. दरअसल, मेयर ने कहा था कि कुछ चीजें हैं, जिससे पत्नियों के मां बनने के बाद पतियों को सबसे ज्यादा चिढ़ होती है. उनके इस बयान पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद मेयर ने माफी मांगा है.
दरअसल, जापान के हिरोशिमा प्रान्त के ओनोमिची शहर के मेयर ने एक विज्ञापन जारी किया था, जिसका शीर्षक था “पिताओं की ओर से आपके लिए सलाह.” इस विज्ञापन में शहर के ऐसे लोगों से सर्वे किया गया था, जो बच्चों के पिता हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह सर्वेक्षण 2017 में किया था, जिसका उपयोग गर्भवती महिलाओं के लिए फ़्लायर्स (पैम्पलेट) बनाने के लिए किया गया है. जिन्हें बाद में स्थानीय निवासियों को वितरित किया गया. जिसपर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है.
एक फ़्लायर (पैम्पलेट) में लिखा है कि पुरुषों और महिलाओं के सोचने के तरीके में अंतर हैं. पुरुष सिद्धांतों के आधार पर कार्य करते हैं, जबकि महिलाएं भावनाओं के आधार पर कार्य करती हैं. इसमें कहा गया है कि पतियों और नए पिताओं को बर्तन धोने, डायपर बदलने और अपने बच्चे को पकड़ने जैसे बुनियादी कार्यों को करने के लिए धन्यवाद दिया जाना पसंद है.
फ़्लायर में कहा गया है कि पत्नियां अपने पतियों को तब अधिक परेशान कर सकती हैं जब वे बच्चे की देखभाल कर रही हों. ऐसे में महिलाओं को सलाह दी गई है कि बेवजह गुस्सा अच्छी बात नहीं है. इतना ही नहीं, पैम्पलेट में महिलाओं को सलाह देते हुए कहा गया है कि नई मांएं अपने पतियों को खुश करने के लिए कई चीजें कर सकती हैं, जैसे उन्हें मालिश देना, हर दिन उनके लिए दोपहर का भोजन तैयार करना, बच्चों की अच्छे से देखभाल करना और घर का काम संभालना. ये सब कर महिलाएं अपने पतियों को खुश रख सकती हैं. इस पैम्पलेट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद शहर को मेयर को माफी मांगनी पड़ी.
शहर के मेयर, युकिहिरो हिरातानी ने मंगलवार को स्थानीय सरकारी वेबसाइट पर एक माफीनामा प्रकाशित किया, जिसमें उन्होंने कहा हमारी तरफ से जारी किया गया विज्ञापन “गर्भवती महिलाओं, बच्चे पैदा करने वाली माताओं और बच्चे के पालन-पोषण में शामिल महिलाओं के भावनाओं के अनुरूप नहीं था. इससे कई लोगों को ठेस पहुंची है. इसके लिए हम माफी मांगते हैं. लोगों के आक्रोश को देखते हुए सरकार ने पर्चों का वितरण बंद कर दिया है.
गौरतलब है कि 2017 में हुए सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि जन्म देने के बाद पत्नियों के व्यवहार में क्या क्या बदल जाता है. साथ ही जब आपकी पत्नी गर्भवती होती हैं तो आपको किन तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों के सवालों का जवाब देते हुए कुछ पुरुषों ने कहा कि वे तब नाराज़ हो जाते थे जब उनकी पत्नियां अज्ञात कारणों से चिड़चिड़ी हो जाती थीं. कुछ ने कहा कि प्रेगनैंसी के दौरान पत्नियां घर की देखभाल का काम ठीक तरह से नहीं कर पाती हैं क्योंकि वे बच्चे की देखभाल में बहुत व्यस्त होती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved