उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन में इंदौर की तर्ज पर रंगपंचमी उत्सव की शुरुआत की गई है जिसमें हजारों लेागों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस प्रयास की प्रशंसा हो रही है। शहर के लोगों ने कहा कि इससे हमारी संस्कृति मजबूत होगी और युवाओं में भी उत्साह रहेगा। बता दें कि रंगपंचमी के अवसर पर जिस तरह से इंदौर में गेर निकाली जाती है उसी तरह से उज्जैन में भी पहली बार नगर निगम ने गैर का आयोजन किया था। इसके पीछे महापौर टटवाल की कल्पना थी कि इंदौर जैसा भव्य आयोजन उज्जैन में भी हो। उन्होंने इस संबंध में निगम के अधिकारियों से चर्चा की और फिर आयोजन को मूर्तमान करने की दिशा में सफल प्रयास हो गए।
गेर के आयोजन में अपर आयुक्त आदित्य नागर और जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन का विशेष रूप से सहयोग रहा। महापौर टटवाल ने बताया कि इंदौर की तर्ज पर उज्जैन में भ्ी आयोजन किया जाए और इसके लिए उन्होंने एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी के साथ ही रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, सुशील श्रीवास और अन्य पार्षदों से चर्चा की थी। महापौर ने गेर के आयोजन को सफल बनाने के लिए नागरिकों के प्रति आभार भी जताया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved