• img-fluid

    200 करोड़ की वसूली का मामला गरमाया, ED के रडार पर बॉलीवुड के दो और सुपर स्टार

  • November 10, 2021

    मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के रडार पर अब और दो बॉलीवुड सुपरस्टार आ गए हैं. दो सौ करोड़ की वसूली मामले की जांच के सिलसिले में अब ED की नजर बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री और एक बॉलीवुड सिंगर पर गई है. इन्हें जल्दी ही जांच के लिए बुलाए जाने की संभावना है. इन्हें बुलाकर पूछताछ की जाएगी. इस दो सौ करोड़ की वसूली मामले में ये दोनों स्टार मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

    इन दोनों ने वसूली के पैसों से महंगे गिफ्ट लिए. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने एक व्यापारी की पत्नी से फिरौती वसूल की थी. उन पैसों से महंगे गिफ्ट लेकर इन्होंने अय्याशियां की थीं. इस वजह से ईडी द्बवारा अब इन्हें बुलाए जाने और इनसे पूछताछ किए जाने की संभावना जताई जा रही है.


    जिन पर लटक रही ED जांच की तलवार, कौन हैं वे दो बॉलीवुड के सुपरस्टार?
    इस बीच यह बता दें कि ईडी की जांच के घेरे में बॉलीवुड के जिन दो नए सुपरस्टार्स पर कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं, उनके नामों का अब तक पता नहीं चल पाया है. ऐसा कहा जा रहा है कि वसूली मामले की जांच और पूछताछ के दरम्यान इन दोनों का जिक्र हुआ था. इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े वसूली मामले में बॉलीवुड की मशहूर हिरोइनों से पूछताछ की जा चुकी है.

    ईडी ने उन्हें समन भेजा था. दोनों अभिनेत्रियों ने पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में हाजिरी लगाई थी.कहा जा रहा है कि उन दोनों को सुकेश रंजन के सामने बैठा कर उनसे पूछताछ की गई थी. अब इस मामले में दो और बॉलीवुड स्टार के फंसने की खबर सामने आ रही है. उन्हें जल्दी ही ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

    लेकिन लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि वे दो बॉलीवुड स्टार हैं कौन? उनका व्यापारी की पत्नी से वसूली के मामले से आखिर क्या संबंध है? क्या वे वसूली के इस पूरे खेल में पार्टनर रहे हैं, या वे इन बातों से अनजान थे कि उन तक महंगी गिफ्ट्स किन रास्तों से होकर पहुंच रही हैं? ईडी इन्हीं सवालों के जवाब हासिल करने की कोशिश करेगी. इसलिए देखना है कि इन बॉलीवुड सितारों को कब बुलाया जाता है.

    Share:

    डायन प्रताड़ना के खिलाफ पद्मश्री छुटनी देवी की मुहिम से 500 महिलाओं को मिली नई जिंदगी

    Wed Nov 10 , 2021
    रांची। डायन प्रताड़ना (Witch torture) के खिलाफ पद्मश्री छुटनी देवी (Padmashree Chutni Devi) की मुहिम (Campaign) से 500 महिलाओं (500 women) को नई जिंदगी मिली (Got new life) है। आज इस जगह तक पहुंचने के लिए उन्होंने बेहिसाब दुश्वारियां झेली (Suffered immense hardships) हैं। छुटनी देवी को तीन सितंबर 1995 की तारीख अच्छी तरह याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved