img-fluid

हाईकमान तक पहुंची भाजपा कार्यकर्ताओं के ‘मन’ की बात

April 21, 2023

  • जल्द ग्रांउड पर दिखेगा वरिष्ठ नेताओं की रिपोर्ट का असर

भोपाल। मप्र भाजपा के नाराज और हासिए पर चल रहे कार्यकर्ताओं के मन की बात पार्टी हाईकमान तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने वाले 14 नेताओं से वन टू वन मुलाकात करने के साथ ही पूरी जानकारी ली थी। शिवप्रकाश ने मप्र से जुड़ी यह जानकारी हाईकमान तक पहुंचा दी है। जल्द ही वरिष्ठ नेताओं की मेहनत का असर मप्र में भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली में देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक वरिष्ठ नेताओं के फीडबैक से प्रदेश नेतृत्व को अधिकृत तौर पर दूर रखा गया है।
हाईकमान के निर्देश पर पार्टी के 14 वरिष्ठ नेताओं ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों में घूमकर रिपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण रिपोर्ट तैयार की थी। 3 दिन पहले प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक से पहले और बाद इन नेताओं ने राष्ट्रीय सह महामंत्री शिवप्रकाश से अगल-अलग मुलाकात की थी। जिस पर जल्द ही अमल होगा। फिलहाल मप्र भाजपा संगठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल के रीवा प्रवास की तैयारियों में जुटा है। प्रदेश नेतृत्व ने इसके लिए नेताओं को अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदारी भी तय कर रखी है। पीएम के दौरे के बाद प्रदेश भाजपा की एक बड़ी बैठक होगी। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर जरूरी निर्णय लिए जाएंगे। खासकर कार्यक्रमों और वरिष्ठ नेताओं के दौरों पर चर्चा होगी। साथ ही वरिष्ठ नेताओं के जमीनी फीडबैक के आधार पर कुछ नए कदम उठाए जा सकते हैं, जिसका असर मई में दिखाई देगा। जिसमें नेताओं को कुछ नए दायित्व सौंपने एवं बदलने का निर्णय भी होगा।



अब कार्यकर्ताओं के घर पहुंचेेंगे नेता
वरिष्ठ नेताओं ने संगठन में हासिए पर चल रहे नेताओं का भी जिक्र किया है। साथ ही कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं मिलने जैसी बात पर भी चिंता जताई है। ऐसे में अब भाजपा नेता, मंत्री, सांसद, विधायकों को प्रवास के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचकर संपर्क करने या मनाने की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। साथ ही कार्यकर्ताओं को भी पर्याप्त तवज्जो दी जाएगी। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री जिस जिले के प्रवास पर रहेंगे, उस जिले में किसी वरिष्ठ नेता या कार्यकर्ता के घर पहुंचेंगे।

सुधरने का आखिरी मौका
वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मौजूदा कुछ विधायकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। साथ ही कुछ विधायकों पर भेदभाव समेत अन्य आरोप भी मढ़े है। ऐसे नेताओं को संगठन की ओर से फिर से आगाह किया जा सकता है। रिपोर्ट में तो यहां तक है कि कुछ जिलों में भाजपा में टिकट के दावेदार इतने हैं कि वे चुनाव के दौरान दूसरे दलों में भी जा सकते हैं।

Share:

अवैध पार्किंग शुल्क वसूल रहे मॉल को नोटिस

Fri Apr 21 , 2023
उपभोक्ता फारम में याचिका दायर भोपाल। प्रदेश में मॉल में पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। इस पर रोक लगाने के लिए राज्य उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर की गई है। जिसके आधार पर फोरम ने मॉल को नोटिस जारी किया है। याचिका में मॉल्स पर या आरोप है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved