जिम्मेदार बोले- टीएनसी से चल रही है चर्चा, पूरे क्षेत्र का लेआउट प्लान तैयार कर एजेंसी नियुक्त करेंगे
इंदौर। न्यू देवास रोड (New Dewas Road) से लेकर न्यू वल्लभनगर (New Vallabhnagar) और दर्जनों कई क्षेत्रों के नक्शे (maps) स्वीकृत होने का मामला उलझन में पड़ा हुआ है। छोटे से लेकर बड़े नक्शे तक मंजूर नहीं हो रहे हैं और आवेदनों का अंबार लगता जा रहा है। पिछली एमआईसी (MIC) बैठक में यह मुद्दा उठा था। जिम्मेदारों का कहना है कि इस मामले में टीएनसी (TNC) से चर्चा चल रही है और आने वाले दिनों में जल्द ही इस पर बड़े पैमाने पर काम शुरू होगा।
नगर निगम द्वारा शहर के कई क्षेत्रों के नक्शे मंजूर किए जाते हैं, लेकिन भमोरी से लेकर न्यू देवास रोड, राजकुमार ब्रिज के आसपास के हिस्से, वल्लभनगर, न्यू वल्लभनगर, लाल बंगला एरिया सहित दर्जनों इलाकों में छोटे से छोटे नक्शे के मामले भी अटके पड़े हुए हैं, क्योंकि निगम से इनकी मंजूरी ही नहीं मिल पा रही है। बड़ी संख्या में लोग आवेदन देने के बाद निगम के चक्कर लगा रहे हैं। दूसरी ओर इस मामले को लेकर एमआईसी की बैठक में एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया से लेकर कई सदस्यों ने मुद्दा उठाया था। निगम की आईटी सेल के प्रभारी राजेश उदावत का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है और टीएनसी के अफसरों से बातचीत चल रही है, ताकि इसका लेआउट प्लान तैयार किया जा सके और उसके बाद एजेंसी नियुक्त कर इसकी तमाम प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। सोमवार से इस काम में गति आएगी और जल्द ही इस काम को पूरा करने की तैयारी है, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके। इसके लिए निगम के आला अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved