img-fluid

श्रीलंका दौरे से पहले धवन और भुवनेश्वर के बीच हुआ मुकाबला

June 26, 2021

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे से पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे साझा की हैं। इसमें इस दौरे के लिए कप्तान बनाये गये शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के बीच एक मुकाबला दिखाया गया है।


बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों खिलाड़ी प्लेस्टेशन में फुटबॉल का एक मुकाबला खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी ध्यानपूर्वक इस मुकाबले में एक दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने फैन्स से एक सवाल पूछा और लिखा कि, ‘कौन जीत रहा है यह मैच, धवन या भुवनेश्वर।’

भारतीय टीम 28 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच छह मैचों की सीमित ओवरों की एक सीरीज खेली जाएंगी। दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जिसकी सभी मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (Premadasa Stadium) में ही खेले जाएंगे। टीम के अधिकतर प्रमुख खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए कुछ युवा चेहरों को टीम में जगह दी है। इसमें देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है।

Share:

हरियाणा और पंजाब से हजारों किसान बैरिकेड तोड़कर चंडीगढ़ में घुसे, राजभवन जाने की जिद पर अड़े

Sat Jun 26 , 2021
  चंडीगढ़। कृषि कानून रद्द कराने की मांग के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को सात महीने पूरे हो गए हैं। शनिवार को चंडीगढ़ में 32 किसान संगठनों ने राजभवन की तरफ कूच किया। पंचकूला और मोहाली से हजारों किसानों ने बैरिकेड तोड़कर चंडीगढ़ में प्रवेश किया। चंडीगढ़ में घुसे किसानों को प्रेस लाइट प्वाइंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved