• img-fluid

    पांच देशों में बैठे हैं साइबर ठगी के सरगना, भारतीय होने का अंदेशा

  • July 27, 2024

    इंदौर। शेयर और क्रिप्टो करंसी (Shares and crypto currencies) में निवेश (Investment) के नाम पर ठगी (fraud) करने वाले गिरोह के सरगना (gang leader) पांच देशों से ऑपरेट कर रहे हैं। पुलिस अब तक किसी सरगना तक नहीं पहुंच सकी है।



    इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप से जोडक़र लोगों को शेयर और क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में सैकड़ों लोग इसका शिकार हुए हैं। ठगी के शिकार लोगों में इंजीनियर, डॉक्टर, बैंक मैनेजर, प्राइवेट नौकरी करने वाली महिलाएं, उद्योगपति सहित सभी प्रकार के लोग हैं। ज्यादातर लोग दो लाख से तीन लाख तक की ठगी का शिकार हुए हैं। कल ही साइबर सेल में एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ निवेश के नाम पर तीस लाख की ठगी की गई। अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि गिरोह के सरगना कंबोडिया, दुबई, हांगकांग, वियतनाम और फिलिपींस से गिरोह ऑपरेट कर रहे हैं। साइबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह का कहना है कि अब तक हुई कई मामलों की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रमुख रूप से सरगना इन पांच देशों में ही बैठकर ऑपरेट कर रहे हैं। यह भी अंदेशा है कि ये सभी भारतीय हैं, क्योंकि बिना भारतीय के देश में इतने खाते और नेटवर्क तैयार करना मुश्किल है। पुलिस कई मामलों में खाते ब्लॉक करवाकर ठगी के शिकार लोगों का करोड़ों रुपया वापस करवा चुकी है।

    Share:

    इंदौर से लापता हुई भाजपा कार्यकर्ता की बेटी दाहोद में मिली

    Sat Jul 27 , 2024
    इंदौर। घर से अचानक निकली एक भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) की बेटी (Daughter) को खोजने के लिए कल देर रात तक पुलिस (Police) और परिजन परेशान होते रहे। इस बीच लडक़ी आरपीएफ (RPF) पुलिस को दाहोद (Dahod) में मिल गई, जो ट्रेन में बैठी थी। मिली जानकारी के अनुसार चितावद पालदा में रहने वाले भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved