• img-fluid

    सलमान को मारने का प्लान बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, RPG अटैक में थी मुख्य भूमिका

  • October 07, 2022

    मोहाली: पंजाब के मोहाली (Mohali of Punjab) में पुलिस इंटेलिजेंस के हेडक्वार्टर पर हुए RPG अटैक मामले के मास्टरमाइंड (mastermind) एक नाबालिग को पकड़ा गया है जो कि फैजाबाद का रहने वाला है. स्पेशल सेल (special cell) के मुताबिक रॉकेट लॉन्चर से फायर करने के मामले में दीपक सूरकपुर (Deepak Surakpur) और एक नाबालिग की मुख्य भूमिका (lead role) सामने आई थी जिसमें इस नाबालिग को पकड़ लिया गया है.

    इस नाबालिग के तार न केवल पाकिस्तान के आतंकी रिन्दा बल्कि कनाडा में बैठे लखवीर सिंह लांडा, लॉरेंस विश्नोई, जग्गू भगवनपुरिया से भी जुड़े हैं. सलमान खान को मारने का टास्क भी लॉरेंस बिश्नोई ने इस नाबालिग और इसके बाकी साथियों को दिया था. इन सभी ने कई सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दिया है. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के मुताबिक 4 अगस्त 2021 को अमृतसर में राणा कंडोवालिया, जो लॉरेंस के विरोधी गैंग का मुख्य शूटर्स था, उसकी हत्या को इन्होंने मिलकर अंजाम दिया. इसमें नाबालिग के साथ दो और लोग भी शामिल थे.


    फिर 5 अप्रैल 2022 को संजय वियानी बिल्डर की हत्या को इन्होंने अंजाम दिया, इस हत्याकांड को पाकिस्तान में बैठे रिन्दा ने प्लान किया था और इसके लिए बाकायदा फंडिंग भी की थी. रिन्दा ने 9 लाख रुपए भेजे थे जिनमें से शूटर्स को 4-4 लाख रुपये दिए गए थे. इसके बाद 9 मई 2022 को पंजाब पुलिस के मोहाली हेडक्वार्टर पर RPG अटैक में रिन्दा और लखविंदर लांडा शामिल थे. जिसके लिए भी मोटा पैसा शूटर्स को दिया गया था. ये सभी आरोपी क्रॉस बॉर्डर सिंडिकेट का हिस्सा है, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. घटनाओं को अंजाम देने के बाद यह देश के अलग-अलग राज्यों में छुपते रहे थे.

    नाबालिग को जाम नगर गुजरात से पकड़ा गया है जहां से फ्लाइट के जरिए इसे दिल्ली लाया गया. नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा और कोर्ट से मांग की जाएगी की नाबालिग की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए इसे बालिग की तरह रखकर कार्यवाही की जाए. स्पेशल सेल ने रिन्दा से जुड़े एक और गैंगस्टर अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. अर्शदीप हरियाणा में IED और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में भी वॉन्टेड था. अर्शदीप से पूछताछ जारी है.

    सलमान खान को निशाना बनाने का टास्क एक नाबालिग, दीपक सूरकपूर और मोनू डागर को सौंपा गया था लेकिन टास्क से पहले इन्होंने राणा हत्याकांड को अंजाम भी दिया गया. स्पेसल सेल के मुताबिक आने वाले वक्त में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान इन सभी को सौंपा गया था. फरारी के वक्त 4 महीने में 18 राज्यो में छुपे हुए थे सभी आरोपी.

    Share:

    दीपावली पर लगने वाला है सूर्य ग्रहण! इन 5 राशियों पर मंडराएगा संकट

    Fri Oct 7 , 2022
    नई दिल्ली: दीपावली (Diwali) का पर्व इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हालांकि दिवाली पर सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की बात सुनकर कई लोग परेशान हैं. दरअसल दिवाली का पर्व कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya) को मनाया जाता है और इस साल कार्तिक अमावस्या को सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. लेकिन अमावस्या तिथि 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved