img-fluid

बेटी से तय हुआ था निकाह, शादी करने पहुंच गई 45 साल की विधवा सास; घूंघट उठते ही दूल्हे को लगा झटका

  • April 19, 2025

    मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स का रिश्ता 21 साल की लड़की से तय किया गया लेकिन निकाह हुआ तो 45 साल की विधवा सास के साथ. मामले में युवक ने अपने भाई और भाभी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों ने मिलकर धोखे से उसकी शादी विधवा महिला से करा दी. इतना ही नहीं विरोध करने पर झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी दी.

    दरअसल, मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले 22 साल के मोहम्मद अजीम पिछले सप्ताह निकाह के लिए पहुंचे तो उन्हें लगा कि उनकी शादी 21 साल की लड़की से होने जा रही है लेकिन जब उन्होंने दुल्हन का घूंघट उठाया तो 45 साल की विधवा महिला देखकर वो हैरान रह गए. पता चला कि ये तो उस लड़की की मां है, जिससे उनका रिश्ता तय हुआ था.


    अजीम ने पुलिस को बताया कि उनके मां-बाप का इंतकाल हो चुका है और अपने भैया-भाभी के साथ पैतृक घर में रहता है. 31 मार्च को उनके बड़े भाई नदीम और भाभी शैदा ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनकी शादी भाभी शैदा की 21 साल की भतीजी मंतशा से तय हो गई है, जो कंकरखेड़ा के फजलपुर की रहने वाली है. अजीम के मुताबिक, जब वो निकाह के लिए पहुंचे तो मौलवी ने दुल्हन का नाम ताहिरा लिया, जो मंतशा की मां है. इस बात को लेकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने दुल्हन का घूंघट उठाकर देखा तो सही में वो मंतशा की मां ताहिरा ही थी. अजीम ने कहा, “ये देखकर वो चौंक गए.”

    अजीम ने दावा किया है कि निकाहनामे पर उनके दस्तखत करवा लिए गए हैं. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया और दुल्हन को अपने घर ले जाने से इनकार कर दिया तो उनके भैया-भाभी ने एक झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी. हालांकि अजीम बिना निकाह के ही अपने घर लौट आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए मेरठ एसएसपी के ऑफिस पहुंचे.

    मामले को लेकर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया, “मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसकी गहन जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    Share:

    'गौमांस खाता है और दोस्त के साथ सेक्स करने के लिए कहता है', हिंदू महिला ने मुस्लिम पति पर लगाए गंभीर आरोप

    Sat Apr 19 , 2025
    लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शिक्षा विभाग में BPM पद पर पोस्टेड एक हिंदू महिला ने अपने मुस्लिम पति पर यौन शोषण समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी पति भी शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा में डिपटेशन में प्रतिनियुक्ति लिपिक है। इस मामले में एसपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved