• img-fluid

    महज एक फोन की वजह से टूट गई शादी, बिहार से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

  • February 15, 2022

    पटना। जिस घर में 16 फरवरी को बारात आनी थी वह शादी महज एक फोन के कारण टूट गई। विवाद बढ़ने पर मामला थाने भी पहुंचा। अंतत: कन्या पक्ष (girl side) ने शादी तोड़ने का फैसला सुना दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला सुलझाया। दरअसल एक मोहल्ले में नालंदा के हरनौत से 16 फरवरी को बारात आनी थी। सोमवार को वैलेंटाइन डे(Valentine day) की बधाई देने के लिए लड़के ने लड़की को मोबाइल पर फोन किया। इधर लड़की का मोबाइल काफी देर तक व्यस्त मिला तो लड़का गुस्से में आ गया। वह लड़की से मिलने फतुहा आ गया और लड़की को बाजार में बुलाकर उससे सादे कागज पर लिखवा लिया कि शादी के बाद यदि कभी भी तेरा मोबाइल बिजी (mobile busy) मिला तो हम तुम्हें छोड़ देंगे।



    इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। इसके बाद कन्या पक्ष थाना पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वर पक्ष को भी बुला लिया। कुछ गणमान्य और पुलिस वालों की मौजूदगी में कन्या पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद लिखित सुलह होते ही दोनों पक्ष अपने-अपने घर वापस लौट गए। यह घटना पूरे बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है।

    दानापुर में छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा
    दियारे के गंगहारा (gangahara) में रविवार की रात छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक अधेड़ से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजनों ने जख्मी गांधी भगत को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि एक युवती के साथ छेड़खानी करने का विरोध करते समय गांधी भगत ने विरोध किया, जिससे गुस्साए बदमाशों ने गांधी की पिटाई कर डाली। थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि घायल का बयान आने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।

    Share:

    निगम करोड़ों का बिजली बिल बचाएगा, खुद बिजली बनाएगा

    Tue Feb 15 , 2022
    सूरज की रोशनी से पानी पहुंचेगा इंदौर… – जलूद से नर्मदा का पानी इंदौर लाने के लिए हर माह तीन करोड़ यूनिट बिजली की खपत – 20 से 21 करोड़ का बिजली खर्च, 300 करोड़ की पुरानी देनदारी का मामला शासन को – अब 400 करोड़ का सोलर प्लांट लगाने की तैयारी, जलूद में नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved