भोपाल। इस बार देव जागने के साथ ही 25 नवंबर से वैवाहिक सीजन शुरू हो जाएगा। साल 2020 के इस अंतिम वैवाहिक सीजन के आठ मुहूर्त पर जमकर शहनाई बजेगी। इन मुहूर्तों पर विवाह के लिए पंडित, हलवाई, टेंट और गार्डन की बुकिंग अभी से शुरू हो गई। जानकारों की मानें तो इन तिथियों पर बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होने से कोरोना के कारण बाजार से गायब रौनक फिर लौटेगी।
इसलिए होंगे बड़ी संख्या में विवाह समारोह
कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश लोगों ने अपने वैवाहिक आयोजन रद्द कर दिए थे। मार्च से जून में जो आयोजन होने वाले थे उनकी तारीख आगे बढ़ाकर नवंबर-दिसंबर तय कर ली गई थी। 2021 में जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। इस कारण लोग तय रिश्ते के लिए अधिक इंतजार करने के पक्ष में नहीं हैं।
नवंबर- दिसंबर में ये मुहूर्त
वर्ष 2020 में नवंबर में 25, 27, 30 और दिसंबर में 1, 7, 9, 10 और 11 दिसंबर को विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद 15 दिसंबर से धनुर्मास (खरमास) लगेगा और वैवाहिक आयोजन पर रोक लग जाएगी। वर्ष 2021 में विवाह मुहूर्त की शुरुआत 21 अप्रैल से होगी। इसका कारण 15 जनवरी तक खरमास रहने के बाद गुरु 16 जनवरी से 13 फरवरी और शुक्र 14 फरवरी से 18 अप्रैल तक अस्त रहेगा। इस बार नवंबर-दिसंबर में विवाह के कम मुहूर्त पर अधिक शादियों का दबाव रहेगा। वैवाहिक सीजन के डेढ़ महीने पहले ही अभी से मुहूर्तों पर पंडितों के पास एक से लेकर तीन शादियों की बुकिंग है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved