नई दिल्ली। शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला था, लेकिन कारोबार के अंत तक यह बढ़त कायम नहीं रह सकी। एक दिन की रौनक के बाद आज फिर बाजार में मायूसी देखने को मिली। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.34 अंक या 0.55 फीसदी टूटकर 58340.99 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 88.30 अंक या 0.50 फीसदी चढ़कर 17415.05 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के अंतिम समय में भी सेंसेक्स 508 अंक तक गिर गया था। आज पेटीएम और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली।
53 अंक की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स ने 53 अंक की तेजी के साथ 58,717 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था, जबकि निफ्टी ने 21 अंक की बढ़त के साथ 17,524 के स्तर पर शुरुआत की थी।
मंगलवार को टूटी थी चार दिनों की सुस्ती
शेयर बाजार में चार दिनों तक लगातार जारी रही गिरावट आखिरकार मंगलवार को बाजार बंद होने पर खत्म हो गई थी। इसके बाद बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर की थी। बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58664.55 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 86.80 अंक या 0.50 फीसदी चढ़कर 17503.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved