img-fluid

Share Market: बाजार में वापस रौनक लौटी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी में 300 अंकों की बढ़त

December 07, 2021

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में वापस रौनक लौटी है और हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी का सिलसिला जारी है। सुबह 11.18 बजे तक बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1060 अंकों से ज्यादा उछाल आ चुका है, जबिक एनएसई का निफ्टी 310 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स जहां 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 57,807.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, तो दूसरी ओर निफ्टी 1.83 फीसदी उछाल भरकर 17,222.30 अंक के स्तर पर आ गया है।

हरे निशान पर हुई थी कारोबार की शुरुआत
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 455.48 अंक या 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 57,202.62 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई का निफ्टी 106.70 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 17,019 के स्तर पर खुला। सोमवार को शेयर बाजार पर फिर कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत देखने को मिली थी। इसके चलते बाजार शुरुआती तेजी को अंत तक बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार खत्म होने पर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।

सोमवार को सेंसेक्स 949 अंक टूटा था
पिछले कारोबारी दिन सोमवार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 949.32 अंक गिरकर 57,000 से नीचे आ गया था। यह टूटकर 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी करीब 284.45 अंक की गिरावट आई और यह 17000 के स्तर से नीचे पहुंचकर 16,912.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

पंजाब दौरे पर केजरीवाल, CM चन्नी पर साधा निशाना, बोले- काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं

Tue Dec 7 , 2021
चंडीगढ़। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान अमृतसर में उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं उनके काले अंग्रेज की टिप्पणी पर भी तंज कसा। केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved