• img-fluid

    Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 58 हजार के पार निकला, निफ्टी में भी तेजी

  • March 21, 2022


    नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी चढ़कर 58030 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 46.50 अंक या 0.27 फीसदी ऊपर 17333 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के साथ लगभग 1633 शेयरों में तेजी आई है, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते लगातार दो दिन बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ था।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक्र 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली थी। अन्य हफ्तों की तुलना में यह सप्ताह होली के त्योहार पर अवकाश के कारण छोटा था। रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में चार फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इसमें कहागया कि 60 स्मॉल कैप में 10 से 25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक 10 सप्ताह के बाद शुद्ध खरीदार बनते हुए दिखाई दिये।


    बीते हफ्ते रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर दिखाई दिया है। बीएसई सेंसेक्स 2,313.63 अंक (4.16 प्रतिशत) बढ़कर 57,863.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 656.6 अंक (3.94 प्रतिशत) बढ़कर 17,287.05 पर बंद हुआ। इस बीच निफ्टी ऑटो और बैंक इंडेक्स प्रत्येक में 5 प्रतिशत से अधिक और रियल्टी इंडेक्स 4.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

    ब्रॉडर इंडेक्स की बात करें तो बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप में दो-दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में चार प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस बीच सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूत कामकाज कर रहे है । एसजीएक्स निफ्टी 100 अंक से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। सुबह डाउ फ्यूचर सपाट नजर आ रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स में 274 अंकों की तेजी देखने को मिली थी। एस एंड पी 500 में 1.17 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी।

    Share:

    निवेश पर घटा सकते हैं जोखिम, लॉन्ग टर्म रिटर्न के हिसाब से करें किसी भी फंड का चुनाव

    Mon Mar 21 , 2022
    नई दिल्ली। बीपीएन फिनकैप के निदेशक एके निगम का कहना है कि इक्विटी बाजार की तरह म्यूचुअल फंडों में निवेश पर भी जोखिम रहता है। इस जोखिम के कई कारण होते हैं। इनमें घरेलू के साथ वैश्विक कारण भी होते हैं, जिससे म्यूचुअल फंड में निवेश पर प्रतिकूल असर पड़ता है। हालांकि, फंड मैनेजरों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved