नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और कारोबार के अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 62 अंक की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 108 अंक या 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 54,579 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 29 अंक या 0.18 फीसदी ऊपर 16,331 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के साथ लगभग 1304 शेयरों में तेजी, 659 शेयरों में गिरावट और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
बीते कारोबारी दिन सोमवार को जोरदार गिरावट के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364 अंक या 0.67 फीसदी फिसलकर 54,471 के स्तर पर, जबकि निफ्टी सूचकांक 109 अंक या 0.67 फीसदी टूटकर 16,302 के स्तर पर बंद हुआ। यहां बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंची भारतीय मुद्रा रुपया में आज तेजी देखने को मिली है और यह 77.46 के बंद भाव के मुकाबले मंगलवार को 18 पैसे की तेजी के साथ 77.28 प्रति डॉलर पर खुली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved