• img-fluid

    सिटी बस की गलती पर प्रबंधन ने ही काटा चालान

  • June 24, 2023

    • कार को मारी थी टक्कर… सिटी बस प्रबंधन को कराया बसों की मनमानी से अवगत

    इंदौर (Indore)। सिटी बसों (city buses) की मनमानी और लगातार नियमों की अनदेखी की खबरें लगातार आती हंै। फिर चाहे वो शहर में कहीं भी बस खड़ी कर सवारियों को उतारना-चढ़ाना हो या सिग्नल तोडक़र चौराहे से गुजरना। मूसाखेड़ी पर ऐसे ही एक सिटी बस ने कार को टक्कर मार दी। यातायात पुलिस ने जब सिटी बस प्रबंधन को सिटी बसों की मनमानी से अवगत कराया, तो प्रबंधन ने खुद ही सिटी बस पर चालानी कार्रवाई की।


    मूसाखेड़ी चौराहे पर कल शाम एक सिटी बस जल्दबाजी के चलते कार को टक्कर मारकर निकलने की फिराक में थी, तभी वहां यातायात प्रबंधन का काम देख रही यातायात पुलिस की टीम ने बस को रोक लिया। सिटी बस प्रबंधन से टीम के पास बस को छोडऩे के लिए फोन आया, तो सूबेदार अमित कुमार यादव ने सिटी बसों की लगातार नियमों की अनदेखी और मनमानी की जानकारी दी। मौके पर पहुंची सिटी बस प्रबंधन की टीम ने सिटी बस पर चालानी कार्रवाई की। इसके बाद क्षेत्र के सिटी बस डिपो में यातायात पुलिस सूबेदार ने करीब 50 सिटी बस चालकों को जाकर यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी। उल्लेखनीय है कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद तीन दिन पहले ही एआईसीटीएसएल ऑफिस में हुई सडक़ सुरक्षा और सुचारू यातायात की बैठक में शहर के सिटी बस चालकों को यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई थी। हालांकि, यहां कई सिटी बस चालकों ने ऑटो और वैन वालों की मनमानी और बर्ताव की शिकायत भी प्रबंधन से की थी।

    Share:

    अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर कल कार्यशाला

    Sat Jun 24 , 2023
    इन्दौर (Indore)। यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी कल अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर कार्यशाला करवा रहा है। शहर में युवाओं में तेजी से बढ़ रहे ड्रग के नशे से उन्हें बचाने और उनके उपचार पर कार्यशाला में बात की जाएगी। कार्यशाला इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में होगी, जिसमें शहर के वरिष्ठ मनोचिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved