राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोदापाल में गुरुवार सुबह खेत में पानी देने के दौरान 28 वर्षीय युवक को मोटर से करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बिलोदापाल निवासी मेहरबानसिंह (28) पुत्र माधौसिंह पाल की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक सुबह खेत में पानी देने गया था तभी मोटर के तार लगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved