इंदौर। समीपस्थ छोटी खुड़ैल में दो माह पूर्व हुई एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुड़ैल थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि 14 फरवरी को छोटी खुड़ैल में गोबर गैस प्लांट के पास जमनाबाई पति गणपत की लाश मिली थी। उसके दोनों पैर कटे हुए थे।
जांच में पता चला था कि वृद्धा के पोते राजेश बागड़ी ने अपने दो साथी विजय ढोली तथा मंगल पिता कैलाश के साथ मिलकर पैर काट दिए थे और चांदी के कड़े निकालकर भाग गए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मंगल फरार था। टीआई को कल मुखबिर से खबर मिली थी कि आरोपी तिल्लौर क्षेत्र में एक दुकान पर बैठा है।
उसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मंगल ने पुलिस को बताया कि राकेश के कहने पर उसने दादी की हत्या की थी। चूंकि राजेश शादी करने वाला था और उसके पास पैसे नहीं थे, इसके लिए उसने दादी से कड़े मांगे थे। दादी के इनकार करने पर उसने ये षड्यंत्र रचा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved