img-fluid

सौतेली मां के उकसाने पर 6 वर्ष के बेटे की हत्या करने वाला अब जिंदगीभर जेल में चक्की पीसेगा

October 27, 2024

इन्दौर (Indore)। सौतेली मां के उकसाने पर छह वर्ष के मासूम बेटे प्रतीक के हत्यारे बाप शशिपाल मुंडे पिता रामप्रसाद निवासी शंकर मोहल्ला, लिंबोदी को धारा 302 में दोषी पाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह कुशवाह की कोर्ट ने आजीवन कारावास और एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। इसी तरह इस हत्या के लिए उकसाने वाली सौतेली मां आरोपी ममता उर्फ पायल को भी धारा 302/109 आईपीसी में आजीवन कारावास और एक लाख रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

घटना 14 मई 2023 की रात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शंकर कालोनी लिंबोदी की है। आरोपी ने अपने पुत्र प्रतीक की गला घोंट कर हत्या कर दी। विवेचना में यह बात सामने आई थी कि आरोपी पिता के पास उसकी दूसरी पत्नी पायल का फोन आया था, जिसमें उसने आरोपी शशिकांत से बेटे प्रतीक या पत्नी में से किसी एक को चुनने की शर्त रखी थी। आरोप था कि उसके उकसाने पर ही पिता ने बेटे की जान ले ली।


मायके में रह रही थी
आरोपी शशिकांत से शादी के बाद आरोपी पायल को भी इस घटना के दो माह पहले एक बेटा हुआ था और वह लंबे समय से मायके में ही रह रही थी। वह सौतेले बेटे प्रतीक को नहीं चाहती थी और उसकी यही शर्त थी कि इस घर में या तो प्रतीक रहेगा या वह रहेगी। इसी वजह से ससुराल वापस नहीं आ रही थी।

अबोध बालक के लालन-पालन के लिए दिए निर्देश
आरोपी पायल का बेटा उसी के साथ जेल में हैं। कोर्ट ने कलेक्टर र्को निर्देश दिए हैं कि उसे सरकारी अभिरक्षा में लेकर उसकी देखभाल और शिक्षा-दीक्षा के प्रबंध करे, ताकि वह अच्छा नागरिक बन सके। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ सुरेंद्र वास्केल ने की।

वीडियो भी पत्नी को भेजा
हत्या की वारदात के बाद आरोपी शशिकांत ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर आरोपी पत्नी पायल को भेजा था। आरोपी शशिकांत एक निजी कंपनी में कार चालक था। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने पायल से शादी की थी।

Share:

पाई-पाई को तरस जाएंगे शिक्षक, पत्नियों की होगी मौज; BSA ने दिया आदेश

Sun Oct 27 , 2024
बदायूंः यूपी के बदायूं जिले में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है. यहां शराब पीने वाले पुरुष शिक्षकों को सबक सिखाने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनोखा आदेश जारी किया है. जिसके बाद शिक्षक तो पाई-पाई को तरस जाऐंगे लेकिन पत्नियों की मौज हो जाएगी. दरअसल, बंदायू बीएसए आनंद शर्मा ने शराब पर रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved