• img-fluid

    गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था शख्स, ऐन वक्त पर गुल हुई बत्ती और कर बैठा ये गलती

    November 18, 2021

    बीजिंग: गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को फिल्मी अंदाज में प्रपोज (Proposes) करने जा रहे युवक के साथ उस वक्त बड़ा धोखा हो गया, जब ऐन वक्त पर लाइट चली गई. प्रेमी हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए, घुटने के बल बैठकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने की तैयारी कर रहा था, उसी समय अचानक बत्ती गुल हो गई और अंधेरे में उसने गलत लड़की को प्रपोज कर दिया. जैसे ही लाइट आई तो वो यह देखकर चौंक गया कि सामने उसकी गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि कोई और लड़की है.

    इजहार के लिए किया था खास आयोजन
    ‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा वाक्या 14 नवंबर को चीन (China) के जिआंगसु प्रांत के लियानयुंगंग शहर में हुआ. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूनिवर्सिटी के छात्र (जिसका नाम नहीं बताया गया है) ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए खास आयोजन किया था. वो घुटने के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार करना चाहता था.


    गलती देख दोस्तों की छूट गई हंसी
    जब युवक स्टेज पर था और घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाला था, तभी लाइट चली गई. इसके बाद वह उठा और गलत लड़की के पास जाकर अंधेरे में उसे प्रपोज कर दिया. जब लाइट आई है तो वह बुरी तरह चौंक गया और तुरंत उठ खड़ा होकर खुद को संभालने लगता है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद युवक के दोस्त खिलखिला कर हंस पड़े.

    मुस्कुरा रही थी पास खड़ी Girlfriend
    हालांकि, इस गलती के बाद भी युवक ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और लड़की ने हामी भर दी. फिलहाल इस पूरे वाक्ये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस वक्त लड़का ये गलती कर रहा था उसकी गर्लफ्रेंड वहीं पास में खड़े होकर मुस्कुरा रही थी. बाद में जब लाइट आई, तो वो भी उसके दोस्तों के साथ जोर-जोर से हंसने लगी. यह देखकर बॉयफ्रेंड कुछ देर के लिए झेप गया.

    Share:

    जीवन में याद रखें आचार्य चाणक्‍य की ये खास बातें, आसानी से निकाल लेंगें बुरा समय

    Thu Nov 18 , 2021
    आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने जीवन के हर पहलू को लेकर अहम बातें बताईं हैं। फिर चाहे वो हर हाल में खुश रहने की हो, शत्रुओं पर विजय पाने की हो या चुनतियों को पार करने की हो। आचार्य चाणक्‍य की कुछ बातों को यदि जिंदगी में उतार लिया जाए तो जिंदगी आसान और सुखद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved