• img-fluid

    ठेला चोरी में रातभर थाने में बैठे शख्स ने छूटने के दो दिन बाद की आत्महत्या

  • August 04, 2021

    • द्वारकापुरी पुलिस पर हफ्तेभर में प्रताडि़त करने का दूसरा मामला
    • पुलिस बोली-सुसाइड नोट में लोन नहीं चुका पाने और कर्ज की बात लिखी

    इंदौर। करीब एक हफ्ते पहले अवैध शराब (Illegal Liquor )बेचने की शंका में पकड़ाए युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious Death) के मामले में घिरी द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) पर एक और आरोप लग रहा है। एक शख्स को पुलिस (Police) ने ठेला चोरी (Theft) के मामले में दो दिन पहले पकड़ा था। उसे रातभर थाने में बैठाया भी। बाद में छोड़ दिया। रात को उस शख्स ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। हालांकि पुलिस आत्महत्या का कारण दूसरा बता रही है।
    नंदन नगर (Nandan Nagar) निवासी 45 वर्षीय हेमराज पिता हजारीलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। द्वारकापुरी (Dwarkapuri) थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी (Satish Dwivedi) ने बताया कि हेमराज ने सुसाइड नोट (Suicide note)  लिखा है, जिसमें लोन की किस्तें नहीं चुका पाने और अधिक कर्ज होने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। वहीं इस मामले का दूसरा पहलू यह सामने आ रहा है कि हेमराज को पुलिस ने ठेला चोरी का संदेही मानते हुए पकड़ा था। रातभर थाने में भी बैठाए रखा। उसके बाद हेमराज ने ठेला जब्त कराने की बात कही तो उसे छोड़ दिया गया। जैसे ही उसे थाने से छोड़ा उसके दो दिन बाद उसने यह कदम उठा लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


    पकड़ा जरूर था, लेकिन आत्महत्या की वजह दूसरी
    हेमराज को ठेला चोरी के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उसे किसी प्रकार से प्रताडि़त नहीं किया गया। रहा सवाल आत्महत्या का तो उसका कारण कर्ज और लोन की किस्तें हैं।

    सतीश द्विवेदी, टीआई, द्वारकापुरी
    पहले शराब की शंका में पकड़ाए युवक की हो चुकी है मौत
    द्वारकापुरी पुलिस ने जहरीली शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पिता के तीसरे की रस्म के दौरान बंटी उर्फ राहुल नामक युवक को दबाव बनाते हुए थाने बुलाया था। इसके बाद उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी। परिजन ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था। अभी राहुल की मौत का सही कारण पता नहीं चला है। पुलिस बता रही है कि उसने महू नाके पर जहर खाया और फिर थाने पहुंचा था।


    Share:

    UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने बनाई बड़ी रणनीति, BSP-कांग्रेस को दिया जोरदार झटका

    Wed Aug 4 , 2021
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election) में योगी आदित्यनाथ को सियासी मात देने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपना गणित लगाना शुरू कर दिया है. अब तक ये समझा जा रहा था कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कांग्रेस और मायावती की बसपा के साथ गठबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved